Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. वैलेंटाइन डे पर बनाना है गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड? इन 3 डेटिंग एप पर है युवाओं का फोकस

वैलेंटाइन डे पर बनाना है गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड? इन 3 डेटिंग एप पर है युवाओं का फोकस

कहते हैं जिंदगी अकेले नहीं कटती है, वहीं इन दिनों फरवरी यानि प्यार का महीना चल रहा है। ऐसे में अगर आप सिंगल होकर उदास बैठे हैं तो ये खबर आपके लिए सुखद हो सकती है, क्योंकि आज हम कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी बेहतर पार्टनर की तलाश को पूरा कर सकते हैं।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Feb 08, 2023 18:31 IST, Updated : Feb 08, 2023 18:32 IST
If you are single, try dating apps for this valentine
Photo:CANVA इस वैलेंटाइन में भी आप हैं सिंगल, इन डेटिंग एप्स के बारे में आपने जाना क्या?

फरवरी यानी जिसे प्यार का महीना कहा जाता है। वहीं इन दिनों मौसम गुलाबी होने के साथ-साथ प्यार का मौसम भी गुलाबी होता है, क्योंकि वैलेंटाइन डे जल्द ही आने वाला है। इन दिनों में अब गिफ्ट्स लेने और देने का सिलसिला शुरू हो गया है, जहां पार्टनर के साथ पल बिताने के लिये लोग तरह तरह के प्लान कर रहें हैं। वहीं दूसरी ओर अगर आप ऐसे में घर में सिंगल होकर बैठे हैं तो यह खबर आपके लिये है। आप इन दिनों कुछ डेटिंग एप्स को आजमा करके बेहतर पार्टनर ढूंढ सकते हैं। आज हम आपको उन्हीं डेटिंग एप्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। 

Tinder को कभी ट्राई किया क्या, नहीं किया तो अब करें

Tinder को सबसे लोकप्रिय डेटिंग एप का दर्जा हासिल है। इसमें मौजूद खास फीचर्स इसे खासा लोकप्रिय बनाते हैं। बता दें कि इस एप में रजिस्टर करना आसान है, जहां आप इसके मिनिमल यूजर्स इंटरफेस का लुफ्त उठा सकते हैं। वहीं इसमें प्राइवेसी प्रोटेक्शन भी दिया गया है, साथ ही आप फेसबुक आईडी के जरिये भी इसमें अपना अकाउंट सेटअप कर सकते हैं। इस वैलेंटाइन वीक में इस एप को ट्राई करना तो बनता है बॉस। 

Bumble से करें बेहतर पार्टनर की तलाश, यह है इसमें खास

इस वैलेंटाइन वीक में आप Bumble को भी ट्राई कर सकते हैं, जहां आप नए दोस्त बनाने और अपने पार्टनर को ढूढ़ने का कार्य आसानी से कर पायेंगे। वहीं इस एप में महिला यूजर्स को ज्यादा पॉवर दी गयी है, जिसमें दो प्रोफाइल मैच होने पर महिला मेंबर ही चैटिंग शुरू कर सकती है। इसके साथ ही मैच के 24 घंटे बाद तक अगर महिला मित्र द्वारा कोई संदेश नहीं भेजा गया तो वह मैच अपने आप ही गायब हो जाता है। वहीं इस एप में आपको फेक प्रोफाइल नहीं मिलेंगे, क्योंकि अकाउंट बनने के बाद उनका वेरिफिकेशन किया जाता है। 

 

Happen के इस खास फीचर के बारे में जाना क्या, ऐसे करेगा पार्टनर की खोज पूरी

Happen एप को आपको इस वैलेंटाइन वीक में जरूर ट्राई करना चाहिये, क्योंकि यह उन प्रोफाइल्स को आपको दिखाता है जो कभी आपके आसपास थे या कभी टकराकर करके गुजरे थे। वहीं अगर आप इस तरह की प्रोफाइल्स में रुचि रखते हैं तो आप इस एप के जरिये उनसे बातचीत शुरू कर सकते हैं, जहां आपको चैटिंग के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। दूसरी ओर यह एप लगभग-लगभग फ्री है, वहीं अधिक फीचर्स के लिये आप इसका सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement