गूगल ने अभी-अभी क्रोम का न्यू अपडेट लॉन्च किया है और यह कहा जा रहा है कि क्रोम अब अपडेट करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। क्रोम एक सर्च इंजन है जिसके इस्तेमाल से हम इंटरनेट के बेनिफिट्स को एंजॉय करते हैं। इसका यूज हम विंडो, एंड्राइड ,आईफोन, मैक, हर जगह कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। हाल ही में रिलीज हुए क्रोम के अपडेट में गूगल ने विंडो, macOS, Linux और एंड्रॉयड के लिए कई गंभीर सुरक्षा कमियों को फिक्स किया है।
इन सारी कमियों में से एक था zero-day vulnerability। इस इशू को फिक्स करने के बाद काफी हद तक क्रोम यूजर्स साइबर अटैक से बचा सकेंगे। क्रोम को अपडेट करने पर बहुत सारे security loopholes से बचा सकेंगे और सबसे जरूरी यह साइबर अटैक से बचने में भी काफी मददगार साबित होगा।
कैसे करें क्रोम को अपडेट:
A. Android पर
अपने एंड्राइड ऑपरेटिंग पर क्रोम को अपडेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाएं और टॉप राइट कॉर्नर पर अवेलेबल प्रोफाइल आइकन पर टैप करें
2. अब manage apps & device पर टैप करें और Overview tab पर जाएं
3. Overview tab के सेकंड ऑप्शन पर जाएं और अपडेट्स अवेलेबल पर टैप करें
4. स्क्रीन पर एक लिस्ट अपीयर होगा जिसमें गूगल क्रोम को खोजें। क्रोम के बगल में दिए गए अपडेट बटन पर टैप करें और इससे आपका क्रोम अपडेट हो जाएगा।
B. iPhone और iPad पर
अपने iPhone और iPad पर क्रोम को अपडेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड के ऐप स्टोर पर जाएं
2. प्रोफाइल प्रॉपर्टीज पर टाइप करें जो कि टॉप राइट कॉर्नर पर होगा। स्क्रीन ओपन होगा जिस पर अकाउंट labelled होगा। स्क्रीन को स्क्रॉल करके अपडेट अवेलेबल तक जाएं
3. गूगल क्रोम सर्च करें। इसके बाद अपडेट बटन पर टैप करके लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करें।
अपडेट करने के लिए ऐप स्टोर आपसे एप्पल की आईडी और पासवर्ड देने के लिए कहेगा। उसे फिल करने के बाद भी आप क्रोम को अपडेट्स और इंस्टॉल कर पाएंगे।
C. Chrome को Desktop पर अपडेट करना
अपने डेस्कटॉप पर क्रोम को अपडेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1. अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर गूगल क्रोम ओपन करें और more menu पर क्लिक करें जो कि टॉप राइट कॉर्नर पर दिखेगा।
2. यहां क्रोम का लेटेस्ट रिलीज दिखेगा। अगर आपको एक ग्रीन आइकन दिखाई देता है तो अपडेट 2 दिन से कम समय पहले ही रिलीज हुआ है। अगर यह आइकन आपको ऑरेंज कलर में दिखाई देता है तो इसका मतलब यह है कि क्रोम का अपडेट 4 दिनों से पेंडिंग है। और अगर या आइकन रेड कलर का है इसका मतलब यह है कि अपडेट काफी समय पहले आया है और अब आपको अपडेट करने की जरूरत है।
3. More menu के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने ड्रॉपडाउनलिस्ट खुलेगा जिसके सबसे आखरी में Help ऑप्शन होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वहां About Google Chrome होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद एक न्यू स्क्रीन ओपन होगा जहां Update Google Chrome पर क्लिक करें।
5. गूगल क्रोम के अपडेट के कंप्लीट हो जाने के बाद रीलॉन्च बटन पर क्लिक करके इस पूरा करें।