Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. बिना ID क्रिएट किए We Transfer से ऐसे शेयर करें फाइल्स, मिनटों में हो जाएगा काम

बिना ID क्रिएट किए We Transfer से ऐसे शेयर करें फाइल्स, मिनटों में हो जाएगा काम

We Transfer एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप आसानी से बड़े साइज की फाइल को सेंड कर सकते हैं।

Edited By: Indiatv Paisa Desk
Published : Oct 04, 2022 19:27 IST, Updated : Oct 04, 2022 19:27 IST
We Transfer
Photo:FILE We Transfer

फाइल ट्रांसफर करने के लिए कई ऐप्स और वेबसाइट मौजूद हैं, लेकिन इनमें से सबसे आसान है Wetransfer से फाइल ट्रांसफर करना। डेस्कटॉप और मोबाइल फोन दोनों की मदद से फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। 

मार्केट में अब कई तरह के ऐप्स मौजूद है जिनकी मदद से फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें से सबसे आसान तरीका है गूगल ड्राइव पर फाइल अपलोड कर ड्राइव लिंक शेयर कर देना। हालांकि गूगल ड्राइव पर जब आप बड़ी फाइल अपलोड करते हैं तो काफी समय और स्पेस लेता है। ऐसे में बहुत समस्या होती है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से बड़ी फाइल्स को ट्रांसफर कर सकते हैं। इस वेबसाइट का नाम है We Transfer। We Transfer एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप आसानी से बड़े साइज की फाइल को सेंड कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें स्टोरेज की टेंशन नहीं होती है। ये वेबसाइट पूरी तरीके से फ्री है, लेकिन इसका प्रो वर्जन भी उपलब्ध है जिसके लिए आप कुछ अमाउंट पे करने की जरूरत पड़ सकती है।

 अब जानते हैं कि We Transfer पर फाइल कैसे शेयर कर सकते हैं-

  • डेस्कटॉप से फाइल ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रॉम पर Wetransfer.com लिखें।
  • इसके बाद वेबसाइट को ओपन कर होम पेज पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको टर्म एंड कंडीशन लिखा हुआ नजर आएगा, उसको accept कर लें।
  • फिर साइड में एक बॉक्स दिखाई देगा। उसमें सबसे पहले प्लस का साइन बना होगा। साथ ही अपलोड फाइल्स लिखा दिखेगा।
  • उसपर क्लिक कर सिस्टम से ट्रांसफर करने के लिए फाइल सेलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद नीचे दिए गए डिटेल जैसे कि जिसे फाइल भेजना चाहते हैं उसकी ईमेल आईडी, अपनी ईमेल आईडी, टाइटल और मैसेज लिखकर ट्रांसफर पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही कुछ ही देर में फाइल ट्रांसफर हो जाएगी।

मोबाइल फोन से फाइल शेयर कर सकते हैं-

  • इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके बाद जब आप ऐप ओपन करेंगे तो आपके सामने एक प्लस का साइन दिखाई देगा। उसपर क्लिक कर जिस फाइल को ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें।
  • जिसे फाइल ट्रांसफर करना चाहते हैं उसकी ईमेल आईडी और अपनी ईमेल आईडी डालकर अपलोड बटन पर टैप करें। ऐसा करते ही फाइल ट्रांसफर प्रोसेस शुरू हो जाएगा।

We Transfer के फायदे-

  • We transfer फाइल्स को सुरक्षित रखता है।
  • इसपर अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • किसी भी व्यक्ति को बिना कांटेक्ट लिस्ट में ऐड किए फाइल भेज सकते हैं।
  • We transfer में फाइल्स की एक्सपायरी डेट होती है और कुछ समय के बाद ऐप से फाइल डिलीट हो जाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement