Google Messages: गूगल मैसेज इन दिनों हर जगह छाया हुआ है, वैसे तो मौजूदा समय में फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, स्नैपचैट आदि संदेशों को भेजने में काफी लोकप्रिय हैं। दूसरी ओर अब गूगल ने भी इस क्षेत्र में दमदारी के साथ कदम रखा है, जिससे मेसैज भेजना और प्राप्त करना काफी आसान हुआ है, वहीं यह एक बार सामूहिक मैसेज भेजने की सुविधा भी प्रदान करता है, आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आओ एंड्रॉइड फोन में उचित विकल्पों को चुनकर मास टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं।
मास टेक्स्ट मैसेज प्रक्रिया को ऐसे करें शुरू
- इसे शुरू करने के लिये आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल मैसेज एप में जाना है।
- अब यहां आपको दाहिने किनारे पर ऊपर की तरफ गूगल अकाउंट प्रोफाइल पिक्चर का ऑप्शन दिखेगा।
- अब आपको यहां मैसेज सेटिंग्स पर जाना है।
- वहीं नीचे आने पर आपको ग्रुप मैसेजिंग का ऑप्शन मिलेगा, जिस पे आपको क्लिक करना है।
- अब आपको ग्रुप मैसेजिंग में सेंड एसएमएस टू ऑल रिसिप्ट (मास टेक्स्ट) का ऑप्शन शुरू करना है।
ऐसे भेजें मास टेक्स्ट मेसैज
- सबसे पहले गूगल मेसैज एप खोलें।
- अब न्यू टेक्स्ट मेसैज पर क्लिक करें।
- इसके बाद जिन लोगों को आप मेसैज भेजना चाहते हैं, उन्हें ठीक तरह सेलेक्ट कर लें।
- अब आपको ग्रुप बनाने के लिये एक पेज का ऑप्शन दिया जायेगा, वहीं अगर आप इसे छोड़ना चाहते हैं तो छोड़ भी सकते हैं।
- अब आपको संदेश विंडो दिखाई देगी, अब आप टेक्स्ट टाइप करके संदेश भेज सकते हैं। वहीं यह टाइप मेसैज आपके चयनित लोगों को भेज दिया जायेगा।
शेड्यूल कर सकते हैं मेसैज
गूगल मेसैज में मेसैज को शेड्यूल करने का ऑप्शन दिया जाता है, जहां इस फीचर की मदद से आपको मेसैज को ड्राफ्ट में नहीं रखना पड़ता है। वहीं इस फीचर की मदद से आप झंझट से बचते हैं, इसके साथ ही आप अपने समयानुसार अपने मेसैज का संयोजन कर सकते हैं। वहीं आप मेसैज को शेड्यूल करके अपने मोबाइल फोन को डेटा से कनेक्ट रखें नहीं आपका शेड्यूल किया हुआ मेसैज नहीं भेजा जायेगा।