How to Reduce AC Bill: सर्दियां जा चुकी हैं और गर्मी की शुरुआत हो गई है। कुछ लोग नई ऐसी लेने का प्लान कर रहे हैं तो की कुछ लोग अपने पुराने एसी को फिर शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं। एसी की ठंडी हवा में गर्मी से राहत तो देती है लेकिन इसके साथ ही बढ़ा हुा बिजली का बिल हमारी टेंशन को भी बढ़ा देता हैं। कई लोग तो सिर्फ इस वजह से एसी नहीं लगवाते क्योंकि उन्हें बिजली का बिल बढ़ने की टेंशन रहती है। हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप एसी के बिल से आसानी से बच सकते हैं।
गर्मियों में लोग बिजली का बिल ज्यादा न आ जाए इसलिए रुक रुक कर एसी चलाते हैं। लेकिन, आज हम आपको जो टिप्स देने जा रहे हैं उन्हें जानने के बाद आप दिन भर बिना किसी टेंशन के धड़ल्ले से एसी चला सकते हैं और आपका बिजली का बिल भी पहले की तुलना में लगभग आधा हो जाएगा।
- ऐसा कहा जाता है कि अगर आप एसी के टेंपरेचर को एक डिग्री कम करते हैं तो बिजली के बिल में करीब 6 फीसदी का इजाफा हो जाता है। ऐसे में एसी के टेंपरेचर को डिफॉल्ट मोड पर चलाते हैं तो एसी के बिल में आप 25 फीसदी तक की कटौती कर सकते हैं।
- कई लोग ऐसे होते हैं जो सीलिंग फैन बंद करके एसी चलाते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। एसी चलाते समय सीलिंग फैन चलाने से कमरे में ठंडी हवा तेजी से फैलती है और तापमान कम हो जाता है। इससे आपको ज्यादादेर तक एसी चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- एसी की सर्विस में लापरवाही न बरतें क्योंकि समय पर सर्विस न होने से वेंट और डक्ट में गंदगी जमा होने से एसी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और इससी बिजली की खपत 15 फीसदी तक ज्यादा होती है।
- एसी चलाते समय बार बार दरवाजे न खोलें। कमरा बंद रहने से ठंडी हवा बाहर नहीं निकलेगी और रूम का टेंपरेचर डाउन रहेगा। इससे एसी पर भी ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा।
- रूम में एसी का इस्तेमाल करते समय आपको टीवी, कंप्यूटर जैसे डिवाइस का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह सभी डिवाइस ज्यादा हीट पैदा करते हैं और इससे एसी पर लोड बढ़ता है। इसकी वजह से कमरा भी देर में ठंडा होता है।