Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. WhatsApp की वजह से भर गई है फोन की स्टोरेज, Android और iPhone पर ऐसे साफ करें स्पेस

WhatsApp की वजह से भर गई है फोन की स्टोरेज, Android और iPhone पर ऐसे साफ करें स्पेस

वॉट्सऐप पर हमें प्रतिदिन बहुत सारे फोटोज, वीडियोज forward होते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप स्टोरेज फुल हो जाता है। लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि इन स्टोरेज को कैसे खाली करते हैं। आज हम आपको एक तरीका बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अपने आईफोन और एंड्रॉयड दोनों में वॉट्सऐप स्टोरेज क्लीन कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्टेप्स

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jan 07, 2023 19:21 IST, Updated : Jan 07, 2023 19:21 IST
Whatsapp स्टोरेज
Photo:FILE Whatsapp स्टोरेज

Whatsapp Storage: वॉट्सऐप एक ऐसा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में अमूमन हर व्यक्ति करता है। हालांकि कई बार वॉट्सऐप का ग्रुप हमें परेशान कर रख देता है जिसमें हम ऐड होते हैं। इन ग्रुप्स में कई बार बहुत सारे वीडियो, फोटोज, मीम्स, गुड मॉर्निंग मैसेज आते हैं जिसकी वजह से वॉट्सऐप स्टोरेज फुल हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे वॉट्सऐप में स्टोरेज बना सकते हैं। ऐप को डिलीट किए बिना वॉट्सऐप स्टोरेज स्पेस को कम करने का एक तरीका यहां दिया गया है। हम जो तरीका आपको बताएंगे वो एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए होगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

आईफोन में Whatsapp Storage ऐसे करें कम:

सबसे पहले जानते हैं कि आईफोन में वॉट्सऐप स्टोरेज कम करने का क्या तरीका है।

  • स्टेप1: सबसे पहले अपने आईफोन पर, वॉट्सऐप ऐप ओपन कर लें। फिर "सेटिंग्स" टैब पर जाएं। अब “डेटा एंड स्टोरेज यूसेज” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप2: ऐसा करने के बाद, अब नीचे स्वाइप करें और " storage usage " ऑप्शन पर टैप करें।
  • स्टेप3: अब आपको शेप के आधार पर sorted सभी वॉट्सऐप कन्वर्सेशन की एक लिस्ट दिखाई देगी। स्क्रीन के नीचे से, "मैनेज" बटन पर टैप करें।
  • स्टेप4: इसके बाद आप उन मीडिया फाइल्स को सेलेक्ट करें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
  • स्टेप5: वहां आप क्लिन बटन पर टैप कर उसे रिमूव कर सकते हैं।

यहां आप इर्रेलेवेंट डाटा को वॉट्सऐप स्टोरेज से हटा दिया जाएगा जिससे आपको वॉट्सऐप स्टोरेज स्पेस वापस मिल जाएगा।

एंड्रॉइड में Whatsapp Storage साफ़ करने का तरीका

अब जानते हैं कि एंड्रॉयड मोबाइल फोन में वॉट्सऐप स्टोरेज कैसे कम कर सकते हैं।

  • स्टेप 1: सबसे पहले अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप ऐप ओपन करें और तीन-डॉट मेनू बटन पर टैप करें।
  • स्टेप2: यहां आप "सेटिंग" ऑप्शन पर टैप करें।
  • स्टेप3: इसके बाद लिस्ट में से "डाटा एंड स्टोरेज यूसेज" ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • स्टेप4: यहां आपको ‘’Storage usage’ का सेक्शन दिखाई देगा।
  • स्टेप5: यहां आपको बहुत सारे फोटोज, फाइल्स, वीडियोज दिखाई देंगे जो आपको वॉट्सऐप पर रिसीव किया है।
  • स्टेप6: यहां आप स्क्रीन के निचले-दाएं कोने में "फ्री अप स्पेस" बटन पर टैप करें।
  • स्टेप7: अब आप मीडिया टाइप में से चेकमार्क पर क्लिक कर दें जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं। आखिर में Delete item बटन पर क्लिक कर दें।
  • स्टेप8: पॉपअप से, "क्लियर मैसेज" ऑप्शन पर टैप करें।

इस तरह से एंड्रॉयड मोबाइल फोन में वॉट्सऐप पर स्टोरेज स्पेस मिल बन जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement