Google Assistant ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है और यह स्मार्ट स्पीकर, टीवी आदि जैसे अधिक डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है। Google Assistant की आवाज डिफॉल्ट रूप से एक विमन की आवाज पर सेट होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट की आवाज को चेंज किया जा सकता है। अगर आप गूगल असिस्टेंट की एक ही आवाज सुनकर बोर हो चुके हैं और मेल वॉयस में चेंज करना चाहते हैं, तो यह अब आसान हो गया है।
आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने स्मार्टफोन पर Google Assistant की आवाज बदल सकते हैं। एंड्रॉयड मोबाइल फोन के साथ साथ आप आईफोन में भी गूगल असिस्टेंट की आवाज बदल सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस स्टेप्स के जरिए।
Android और iOS पर Google Assistant की आवाज कैसे बदलें?
सबसे पहले एंड्रॉयड मोबाइल फोन में आवाज बदलने के प्रोसेस के स्टेप्स को यहां-
स्टेप 1: अपने Android स्मार्टफोन पर सेटिंग ओपन करें।
स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करें और Google टैब देखें और इसे बाद उसे ओपन कर लें।
स्टेप 3: Google Apps के लिए सेटिंग पर टैप करें।
स्टेप 4: इसके बाद सर्च, असिस्टेंट और वॉयस पर टैप करें।
स्टेप 5: Google असिस्टेंट पर टैप कर लें।
स्टेप 6: नीचे स्क्रॉल करें और 'Assistant Voice & Sounds' टैब को सर्च करें। इस पर टैप करें।
स्टेप 7: अब, आपको महिला की आवाज लाल रंग में और पुरुष की आवाज नारंगी रंग में नजर आएगी। आपको जो पसंद है उसे सेलेक्ट करें और उस पर टैप करें।
ऐसा करते ही आवाज बदल जाएगी।
ये प्रोसेस आईफोन में अलग है। iPhone/iPad पर Google Assistant की आवाज बदलने के लिए, आपको इसे Google Assistant ऐप के जरिए करना होगा।
iOS पर आवाज बदलने के प्रोसेस के स्टेप्स को यहां-
स्टेप 1: अपने iPhone या iPad पर Google Assistant ऐप ओपन करें।
स्टेप 2: ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल पर टैप करें।
स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करें और Assistant की आवाज सर्च करें। इस पर टैप करें।
स्टेप 4: गुगल असिस्टेंट की आवाज को आदमी में बदलने के लिए ऑरेंज सर्कल पर टैप करें।
इतनी आसानी से आप अपने डिवाइस पर Google Assistant की आवाज बदल सकते हैं।