Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. इस ट्रिक्स की मदद से बिना Network और Internet के करेंगे कॉल, मुसीबत के समय आएगी काम

इस ट्रिक्स की मदद से बिना Network और Internet के करेंगे कॉल, मुसीबत के समय आएगी काम

Network and Internet: आज के समय में तेज इंटरनेट और सही नेटवर्क का मोबाइल में होना बेहद जरूरी हो गया है। अगर ये अचानक से मोबाइल से गायब हो जाता है तो उसे कैसे ढुंढा जा सकता है?

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Aug 12, 2022 14:53 IST, Updated : Aug 12, 2022 14:58 IST
इस ट्रिक्स से बिना Network...
Photo:INDIA TV इस ट्रिक्स से बिना Network और Internet के करेंगे बात

Highlights

  • ऐप स्टोर से LIBON APP डाउनलोड करें
  • कॉल आपके मोबाइल नंबर से ही रिसीव होंगी
  • महीने में मात्र तीन मिनट तक हो पाएगी बात

Network and Internet: आज मोबाइल फोन (Mobile Phone) के बिना जिंदगी अधूरी-सी लगती है और बिना सिग्नल के महंगे से महंगा फोन भी बेकार ही लगता है। बहुत बार ऐसा होता है कि आप ऐसी जगह पर होते है, जहां आपके फोन में नेटवर्क (Network) नहीं आता और ऐसे में अगर आपको किसी को जरूरी फोन करना हो, तो आपके लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। ऐसे हालात में गुस्सा आना लाज़मी है। जब फोन में नेटवर्क नहीं आते तो आपको अपना फोन साइड में रखना पड़ता है, क्योंकि आप अपने मोबाइल फोन को चाहकर भी इस्तेमाल नहीं कर पाते। क्या ऐसी बेबसी की हालत में भी कुछ किया जा सकता है? तो इसका जवाब है हां। 

आपको यह जानकार हैरानी होगी जब आपके फोन में नेटवर्क नज़र नहीं आ रहा हो, तो ऐसी स्थिति में भी आप लोगों को कॉल कर सकेंगे। साथ ही आप अपने दोस्तों की कॉल को उठा भी सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। तो आइए आज हम आपको कुछ आसान सी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसके ज़रिए आप इस असंभव काम को भी आसानी से संभव बना सकते हैं: -

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में LIBON APP डाउनलोड करना होगा। इस एप का एक नया फीचर 'Reach Me' से आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी फोन पर बात कर सकते हैं।
  2. इस फीचर के लिए आपको वाई-फाई ऑन करना होगा। वाई-फाई की मदद से आप बिना नेटवर्क के के फोन पर बात कर सकते हैं।
  3. इस फीचर की मदद से यदि आप किसी कॉल को नहीं उठाना चाहते तो आप वॉयस मेल भेज सकते हैं।
  4. 'Reach Me' फीचर की एक खास बात यह है कि सारी कॉल आपके मोबाइल नंबर से ही रिसीव होंगी।
  5. यदि आप LIBON APP का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि सामने वाले को फोन में भी यह एप इंस्टॉल हो।

मात्र तीन मिनट तक हो पाएगी बात

इस ऐप की एक सबसे बड़ी डिमेरिट है कि यह आपको महीने में मात्र 30 मिनट तक के लिए कॉलिंग की सुविधा देता है। अगर आप इसे 60 मिनट तक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने दोस्त को ये ऐप रेफर करना होगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement