लोहड़ी का पर्व आ गया है। यह उत्तर भारत के एक सबसे प्रमुख त्योहार में से एक है। इस मौके पर लोग अपने जानने वालों को बधाई देते हैं। अगर आप भी किसी को वाट्सऐप के जरिए विश करना चाहते हैं तो आज हम अपनी स्टोरी में लोहड़ी के लिए वाट्सऐप स्टिकर कैसे डाउनलोड करना है उसके बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सरकार दूर से त्योहार मनाने की कर रही अपील
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से फैलने के चलते सरकारें लोगों को सभाओं और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचकर इस त्योहार को मनाने की सलाह दे रही हैं। मैसेज प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई तरीके हैं जिनके द्वारा लोहड़ी-थीम वाले GIFs, इमोटिकॉन्स, वीडियो, फोटो आदि का उपयोग करके आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
ये रहा पूरा प्रोसेस
- अपने Android स्मार्टफोन पर Google Play Store खोलें।
- टॉप पर सर्च बार के माध्यम से लोहड़ी व्हाट्सएप स्टिकर खोजें।
- आपको जो स्टिकर ऐप पसंद है उस पर जाएं और इंस्टॉल पर टैप करें।
- इसके डाउनलोड होने का इंतजार करें और उसी पेज पर ओपन बटन पर टैप करें।
- '+' आइकन या ऐड बटन पर टैप करके वह स्टिकर पैक चुनें जिसे आप व्हाट्सएप पर उपयोग करना चाहते हैं।
- उसके बाद व्हाट्सऐप खोलें।
- कोई भी व्यक्तिगत चैट या समूह चैट खोलें जहाँ आप स्टिकर शेयर करना चाहते हैं।
- टेक्स्ट बॉक्स में इमोजी आइकन पर टैप करें।
- नीचे बार पर GIF बटन के आगे स्टिकर आइकन पर टैप करें।
- यहां आप उस स्टिकर पैक को देख पाएंगे जिसे आपने अभी जोड़ा है।
- उस स्टिकर पर टैप करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर अपने जानने वालों को भेज दें।