वेब ब्राउजर क्रोम मेमोरी हॉग की वजह से काफी बदनाम है। ये अक्सर मशीन पर कम मेमोरी के साथ भी बहुत ज्यादा रैम खा जाता है। हद तो तब हो जाती है जब आपके पास 64 जीबी रैम का लैपटॉप हो, जो क्रोम को ठीक से रन करने के लिए काफी नहीं है। हालांकि गूगल जल्द ही अब इस समस्या का हल लेकर आने वाला है। गुरुवार को कंपनी ने क्रोम पर दो नए मोड लॉन्च करने की घोषणा की है। मेमोरी सेवर और एनर्जी सेवर। ये आपके डिवाइस की बैटरी और मेमोरी सेवर के लिए ब्राउजर को ऑप्टीमाइज करेगा।
मेमोरी सेवर मोड
मेमोरी सेवर को ऑन करने के बाद क्रोम इनैक्टिव टैब से मेमोरी को खाली कर देगा, जिससे फोरग्राउंड पर एक्टिव टैब्स को ज्यादा मेमोरी मिल सकेगी। इससे क्रोम के परफॉर्मेंस में सुधार आएगा। ये फीचर लोगों के उस वक्त ज्यादा काम आएगा जब वे सिस्टम पर क्रोम के साथ इंटेंसिव ऐप्स जैसे कि वीडियो एडिटिंग टूल या वीडियो गेम्स का इस्तेमाल कर रहे होंगे। इस दौरान आप जैसे ही इनैक्टिव टैब्स में स्विच करेंगे, वो खुद ब खुद एक्टिव हो जाएंगे।
बैटरी सेवर मोड
वहीं, क्रोम का बैटरी सेवर मोड यूजर के एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने वाला है। क्रोम पर काम करते हुए जैसे ही आपके सिस्टम की बैटरी 20 प्रतिशत तक पहुंचेगी, इसका सेवर मोड ऑटोमैटिकली एक्टिव हो जाएगा। इसके एक्टिव होते ही बैकग्राउंड एक्टिविटीज और एनिमेशन व विडियोज के साथ वेबसाइट के लिए विजुअल इफेक्ट लिमिटेड हो जाएंगे। मेमोरी सेवर के साथ इसमें टॉगल्ड ऑफ मोड भी होगा।
गूगल का कहना है कि क्रोम का ये लेटेस्ट वर्जन (v108) विंडोज, macOS और chromeOS पर सपोर्ट करेगा। हालांकि आपकेe डिवाइस पर इसे आने में थोड़ा समय और लग सकता है, क्योंकि इस फीचर को अलग अलग चरणों में रोलआउट किया जा रहा है। क्रोम के इस नए फीचर को जल्दी ही सभी यूजर इस्तेमाल कर पाएंगे।
कैसे अपडेट करें अपना गूगल क्रोम?
गूगल क्रोम को ओपन करने के बाद राइट साइड में दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करें। मेन्यू खुलने के बाद हेल्प पर क्लिक करें और अब जो ऑप्शन खुलकर सामने आए हैं उनमें से अबाउट गूगल क्रोम को सिलेक्ट करें। यहां नजर आ रहे रीलॉन्च पर क्लिक करते ही आपको क्रोम अपडेट हो जाएगा।