Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Good News: सिर्फ 10 मिनट में आपके हाथ में होगा Apple iPhone14, आ गया सबसे बड़ा ऑफर

Apple iphone Offer: सिर्फ 10 मिनट में आपके हाथ में होगा Apple iPhone14, आ गया सबसे बड़ा ऑफर

कंपनी यह दावा अक्टूबर में लॉन्च होने वाले iPhone14 के लिए कर रही है, यानि 10 मिनट में iPhone आपके घर पर होगा।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Sep 16, 2022 16:28 IST, Updated : Sep 16, 2022 16:28 IST
Apple iPhone 14
Apple iPhone 14

Highlights

  • भारत में 7 अक्टूबर से आईफोन 14 की सेल शुरू हो जाएगी
  • Blinkit ने ऐप्पल रीसेलर यूनिकॉर्न के साथ करार किया है
  • 10 मिनट में आईफोन आपके घर पर होगा

Apple iphone Offer: एप्पल के iPhone14 के लॉन्च होते ही भारत सहित दुनिया भर में इस फोन के शौकीनों के बीच इसे खरीदने की होड़ मच गई है। भारत में iPhone14 सीरीज की कीमतों की घोषणा हो चुकी है और इसकी बिक्री की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भारत में 7 अक्टूबर से आईफोन 14 की सेल शुरू हो जाएगी। हालांकि इस बार सबसे बड़ी बात यह है कि आपको अपने आईफोन के लिए कहीं जाने या फिर कई दिनों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। 

सिर्फ 10 मिनट में आपके हाथ में होगा iPhone14

आप इस बार पलक झपकते ही iPhone अपने हाथ में पा सकते हैं। iPhone को लेकर यह पेशकश लेकर आई है इंस्टेंट डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit)। आमतौर पर ब्लिंकिट राशन के सामान से लेकर घरेलू उपयोग की वस्तुओं की डिलीवरी करती है। यह कंपनी 10 मिनट में आपके घर पर सामान डिलीवर करने का दावा करती है। अब कंपनी यही दावा अक्टूबर में लॉन्च होने वाले iPhone14 के लिए भी कर रही है, यानि 10 मिनट में iPhone आपके घर पर होगा। 

iPhone 14 और iPhone 14 Plus की भारत में कीमत

Apple iPhone Model  Apple iPhone Price
iPhone 14 128GB  Rs 79900
iPhone 14 256GB 

Rs 89900

iPhone 14 512GB Rs 109900
iPhone 14 Plus 256GB  Rs 99900
iPhone 14 Plus 512GB  Rs 119900

Apple रीसेलर यूनिकॉर्न के साथ करार 

Blinkit के CEO और संस्थापक अलबिंदर ढींडसा ने शुक्रवार को ट्विटर पर घोषणा की कि उनके क्विक-कॉमर्स स्टार्टअप ने ऐप्पल प्रोडक्ट को बेचने के लिए Apple रीसेलर यूनिकॉर्न के साथ करार किया है। इस करार के तहत Binkit ग्राहकों तक नए लॉन्च किए गए iPhone14 की डिलीवरी करेगा। बता दें कि मुंबई, पुणे, गुड़गांव, अहमदाबाद, लखनऊ, चंडीगढ़ और नई दिल्ली में Apple मोनो ब्रांड स्टोर्स और ऐप्पल अधिकृत सर्विस सेंटर के साथ यूनिकॉर्न के पास देश भर में 38 टचपॉइंट हैं।  

Apple iPhone 14

Image Source : PTI
Apple iPhone 14

दो शहरों में मिलेगी सुविधा 

ढींडसा ने बताया कि आईफोन की रेंज ब्लिंकिट पर उपलब्ध होगी। हालांकि अभी इस नई सेवा का लाभ देश के दो महानगरों दिल्ली और मुंबई में मिलेगा। आगे चलकर इसे अन्य शहरों में भी बढ़ाया जाएगा। इसके लिए इन दोनों शहरों के ग्राहकों को अपने एंड्रॉयड या आईओएस एप स्टोर से ब्लिंकिट एप को अपडेट करना होगा।  

Apple iPhone 14

Image Source : APPLE IPHONE 14
Apple iPhone 14

iPhone 14 और iPhone 14 Plus 

Apple ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic shield का इस्तेमाल किया है। इन फोन में A15 Bionic chipset का उपयोग किया है। Apple iPhone 14 की 799 अमेरिकी डॉलर है. iPhone 14 Plus की कीमत 899 अमेरिकी डॉलर है। iPhone 14 में जहां कंपनी ने 6.1 इंच के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। वहीं iPhone 14 Plus में कंपनी ने 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ios 16 पर काम करता है। इन फोन की डिस्प्ले सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है. Apple iPhone 14 की 799 अमेरिकी डॉलर है। iPhone 14 Plus की कीमत 899 अमेरिकी डॉलर है।

Apple iPhone 14

Image Source : APPLE IPHONE 14
Apple iPhone 14

Apple iPhone 14 Pro और 14 Pro Max 

Apple iPhone 14 Pro और 14 Pro Max को पेश किया गया है। इन दोनों फोन में कंपनी ने पिल शेप का नॉच इस्तेमाल किया है। साथ ही न्यू ट्रू डेप्थ कैमरा के साथ आता है। इसमें डाइनेमिक आइलैंड नोटिफिकेशन के साथ आता है, जिसमें ऐप्स को मिनिमाइज किया जा सकता है, साउंड क्वालिटी आदि को भी चेक किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह एक नेक्स्ट लेवल की फोटोग्राफी दे सकता है।

Apple iPhone 14

Image Source : APPLE IPHONE 14
Apple iPhone 14

HDFC iPhone Offer 

Offer iPhone14
MRP (128 GB) Rs. 79900 
Cashback

Rs. 5000

Exchange Old Smartphone 18000
Exchange Bonus 3000
Exchange Effective Price 53900

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement