Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फ्री में VIP Mobile Number लेने का सुनहरा मौका, ऑनलाइन करें अप्लाई, घर होगी सिम की डिलीवरी

फ्री में VIP Mobile Number लेने का सुनहरा मौका, ऑनलाइन करें अप्लाई, घर होगी सिम की डिलीवरी

VIP यानी फैंसी मोबाइल नंबर को याद करना बहुत आसान होता है। शुरुआती समय में लोग इसे लेने के लिए अलग से चार्ज देते थे। अब आप VIP Mobile Number के लिए फ्री में ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं। पहले से मौजूद VIP नंबर में से किसी एक को चुनने का मौका भी मिलेगा।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 19, 2023 6:00 IST, Updated : Mar 19, 2023 6:00 IST
Apply online to get VIP mobile number free
Photo:CANVA फ्री में वीआईपी मोबाइल नंबर लेने के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

VIP Mobile Number: अधिकतर लोग सिम खरीदने के लिए दुकान पर जाने के अलावा जियो या वोडाफोन स्टोर पर जाते हैं। कॉविड के बाद से सिम लेने की प्रक्रिया में बदलाव होने के बाद अब लोगों को इसे खरीदने के लिए किसी दुकान में जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। फैंसी नंबर लेना भी अब बेहद आसान है। VIP mobile number के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय अलग से कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलो करें।

VIP Mobile Number अपने हिसाब से चुनें

VIP Mobile Number देने की प्रक्रिया की शुरुआत वोडाफोन आइडिया कंपनी की ओर से किया गया है। इसके लिए आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसमें पहले से मौजूद फैंसी नंबर में से किसी एक को चुनने की सुविधा मिल जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप अपने हिसाब से कोई और नंबर लेना चाहते हैं तो इसे भी चेक करना बहुत आसान है। अब जिस नंबर को लेना चाहते हैं उसे डालकर चेक कर सकते हैं कि वह अवेलेबल है या नहीं।

VIP Mobile Number घर पर करवाएं डिलीवर

आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप सिम ऑर्डर करते समय अपने अनुसार कोई भी एड्रेस डाल सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ऑटो एड्रेस सिलेक्ट करने पर आपके घर पर सिम की डिलीवरी हो जाएगी। अगर आप इसे अपने ऑफिस में डिलीवर करना चाहते हैं तो एड्रेस को एडिट कर सकते हैं। आपको बताते हैं चलने की इसके लिए अलग से एक भी रुपये देने की जरूरत नहीं है। केवल एक रिचार्ज प्लान ले सकते हैं।

VIP Mobile Number के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

1. फ्री में VIP Mobile Number लेने के लिए Vodafone की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 

2. इसके बाद होमपेज पर New Connection पर टैप करें।
3. अब Fancy Number को सिलेक्ट कर लें। पोस्टपेड या प्रीपेड किसी एक को चुनें।
4. इसके बाद पिन कोड और मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी सेंड करें। 
5. पहले से मौजूद नंबर में से किसी एक को चुनें या फिर 3 अंक अपने अनुसार डाल कर सर्च करें।
6. अब आईडी प्रूफ देने के बाद एड्रेस एंटर करें। 
7. कुछ समय बाद आपके घर पर सिम डिलीवर हो जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement