Gmail Down: गूगल (Google) की ईमेल सर्विस जीमेल (Gmail) डाउन है। Gmail यूज करने के दौरान कई यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि किसी तकनीकी खराबी के कारण Gmail का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों प्रभावित हुए हैं। जीमेल का सर्वर डाउन होने की वजह से लाखों लोगों को परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि ये खराबी भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में यूजर्स को देखने को मिली है।
ईमेल भेजन और रिसीविंग में दिक्क्त
भारतभर में कई यूजर्स ने जीमेल सेंड और रिसीव करने में हो रही दिक्कत के बारे में बताया है। एक वेवसाइट downdetector.in के मुताबिक भारतीय समयनुसार रात 8:30 बजे के आसपास Gmail आउटेज स्पाईक देखने को मिला है। इसके अलावा Gmail की एंटरप्राइज सेवाएं भी फिलहाल प्रभावित हैं। बता दें कि Gmail के दुनियाभर में 1.5 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। 2022 के टॉप डाउनलोड किए गए ऐप्स में एक जीमेल भी है।
पिछले साल भी डाउन हुआ था जीमेल
बता दें कि पिछले साल 14 दिसंबर को भी जीमेल की सेवाएं बाधित हुई थीं। पिछले साल सर्च इंजन गूगल की जीमेल समेत कई अन्य सेवाएं करीब 45 मिनट तक बाधित रहीं। कंपनी ने इसकी वजह इंटरनल स्टोरेज कोटा से जुड़ी समस्या बताया था। उल्लेखनीय है कि गूगल की सेवाएं इसी तरह से अगस्त 2021 में भी बाधित हुईं थीं। पिछले साल भी गूगल की अन्य सेवाएं गूगल कैलेंडर, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स और गूगल मीट प्रभावित हुईं थीं।