Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भूल गए हैं WhatsApp Pin? फिर से अकाउंट एक्सेस करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

भूल गए हैं WhatsApp Pin? फिर से अकाउंट एक्सेस करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

Whatsapp चैट को और भी ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए लोग इसमें अलग से ऐप लॉक लगाकर रखते हैं। वहीं दूसरी तरफ आप किसी और ऐप की मदद के बिना WhatsApp Pin सेट कर सकते हैं। WhatsApp Pin भूल जाने पर दोबारा अकाउंट एक्सेस करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 18, 2023 23:00 IST, Updated : Mar 18, 2023 23:00 IST
Steps to reset WhatsApp pin
Photo:CANVA वॉट्सऐप पिन रीसेट करने के टिप्स

How to reset WhatsApp pin: वॉट्सऐप का इस्तेमाल अधिकतर लोग करते हैं। इसे सिक्योर बनाने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं। इनमें ऐप लॉक और वॉट्सऐप पिन दोनों ही शामिल है। वहीं दूसरी तरफ इसे और भी ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए आप टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को उसे समय अकाउंट एक्सेस करने में आसानी होती है, जब किसी वजह से वह वॉट्सऐप पिन भूल जाते हैं। क्या आप भी इसमें पिन सेट कर यूज कर रहे हैं? WhatsApp Pin भूल जाने के बाद फिर से अकाउंट एक्सेस करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

WhatsApp Pin रीसेट करने से पहले जरूरी बातें

WhatsApp Pin रीसेट करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। इसे भूल जाने के बाद रीसेट करने के दो तरीके हैं। इनमें ईमेल एड्रेस और डायरेक्ट मोबाइल नंबर दोनों ही शामिल है। ईमेल एड्रेस से वॉट्सऐप पिन रीसेट करने के लिए टू स्टेप वेरीफिकेशन होना जरूरी है। उस समय अगर आपने ईमेल ऐड्रेस दिया था, तभी आप इसे रीसेट कर पाएंगे। इसके लिए ईमेल पर WhatsApp Pin लिंक रीसेट रिक्वेस्ट भेजें। इसके अलावा डायरेक्ट मोबाइल नंबर से आप रीसेट कर सकते हैं।

WhatsApp Pin ईमेल एड्रेस से ऐसे रीसेट करें

1. WhatsApp Pin ईमेल एड्रेस से रीसेट करने के लिए सबसे पहले ऐप ओपन करें।

2. इसके बाद फॉरगेट WhatsApp Pin पर क्लिक करें। 
3. अब सेंड WhatsApp Pin reset e-mail पर क्लिक करें।
4. कुछ समय बाद आप ईमेल खोलकर इस लिंक को चेक करें।
5. अब ईमेल में रीसेट लिंक पर क्लिक कर इसे कंफर्म कर दें। 
6. आपको बताते चलें कि ऐप को डिलीट या फिर दोबारा इंस्टॉल करने से पिन को रीसेट नहीं कर सकते हैं। 
7. इसके लिए ईमेल आईडी याद होना जरूरी है।

बिना ईमेल एड्रेस WhatsApp Pin रीसेट

1. बिना ईमेल ऐड्रेस WhatsApp Pin आप अलग-अलग कंडीशन में कर सकते हैं। 
2. इसके लिए आपको कम से कम 7 दिनों तक इंतजार करना होगा।
3. अगर आप ईमेल एड्रेस भूल गए हैं या फिर इसे नहीं दिया था, इसके अलावा टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन पिन सेट नहीं किया था ऐसी स्थिति में मोबाइल नंबर होना जरूरी है। 
4. 7 दिनों के बाद नंबर रीसेट करने के लिए फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें।
5. इसके बाद रीसेट पिन पर क्लिक कर दें। 
6. अब आप अपने अनुसार कोई भी पिन सेट कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement