स्मार्ट फोन खरीदना तो बहुत जरूरी है लेकिन स्मार्ट फोन को स्मार्ट और सेफ रखना उससे भी ज्यादा जरूरी है | आज कल फोन मे थोड़ी इनफार्मेशन डालते ही आपका सारा काम चुटकियों में हो जाता है लेकिन जैसे जैसे हमने फोन में ही सारा डाटा फीड करना शुरू किया है वैसे वैसे गलत दिमाग वाले लोगो के लिए हमारा मोबाइल फोन किसी ख़ज़ाने की तरह कीमती होता जा रहा है | ऐसे में हम आपको बताएँगे ऐसे पांच टिप्स जिससे आपके फोन को मिलेगा सेल्फ डिफेन्स, नए फीचर्स के साथ |
1. अपने फोन को हमेशा अपडेटेड रखे
ज्यादातर लोग अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना समय की बर्बादी समझते है लेकिन सच तो ये है की एंड्राइड आये दिन अपने यूज़र्स को हैकर्स से बचाने के लिए, ऑपरेटिंग सस्टम में नए नए बदलाव करते है जिसे अपडेटेड रखना जरूरी है |
2. एंटी वायरस सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करे
लैपटॉप और कंप्यूटर की तरह मोबाइल फोन को भी वायरस से सेफ रखने के लिए मोबाइल ऐप स्टोर पर एंटी वायरस सॉफ्टवेयर आते है जिन्हे इनस्टॉल कर आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते है |
3. अपने फोन को हमेशा लॉक्ड रखे
फोन में कई ऐसे डाटा होते है जिनका फ्रॉड करने में गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है | याद रखे पासवर्ड कमजोर नहीं होना चाहिए और एक ही पासवर्ड को चार जगह नहीं इस्तेमाल करना चाहिए |
4. सिर्फ सेफ पब्लिक वाईफाई से फोन को कनेक्ट करे
किसी भी फ्री का डाटा इस्तेमाल करने से पहले वो पब्लिक वाईफाई कितना सेफ है ये देखना बहुत जरूरी है | ऐसे मे वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क या VPN से कनेक्ट करने पर आप पब्लिक वाईफाई बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर सकते है |
5. सुरक्षित ऐप्स ही डाउनलोड करे
कोई भी नए ऐप को डाउनलोड करने से पहले, वो ऐप कहा से डाउनलोड किया जा रहा है, उसकी प्राइवेसी पालिसी क्या है, उसकी रेटिंग्स और रिवियुज़ क्या है ये देखना बहुत जरूरी है ताकि आपका फोन स्मार्ट भी रहे और सेफ भी |