iPHONE features: iMessage एक मैसेजिंग सर्विस है जो एप्पल के डिवाइस जैसे कि आईफोन, आईपैड और मैकबुक पर रन करती है। इस शानदार ऐप के जरिए यूजर बिटे सेल्युलर डेटा या SMS के दोस्तों और रिश्तेदारों को टेक्स्ट मैसेज, फोटोज, वीडियो और अन्य मीडिया कंटेंट फॉरवर्ड कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि iMessage में और भी कई सीक्रेट फीचर छिपे होते हैं।
एडिट सेंट मैसेज
iOS 16 के अपडेट के साथ अब यूजर ऐप में रीसेंटली भेजे गिए मैसेजिस को आसानी से एडिट कर सकते हैं। इससे मैसेज में टाइपोग्राफिकल एरर या गलतियों को सुधारा जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ भेजे गए मैसेज के बबल को टैप और होल्ड करके रखना होगा। यहां आपको मैसेज एडिट करने का ऑप्शन दिख जाएगा।
ट्रैक फ्लाइट
क्या आप जानते हैं कि iMessage पर आप अपनी फ्लाइट या पैकेजिस को ट्रैक कर सकतै हैं। यदि आपके पास पैकेजिस या फ्लाइट का ट्रैकिंग नंबर है तो इसे ऐप में दर्ज करने के बाद उस पर टैप कर दें। इसके बाद आपको 'प्रिव्यू फ्लाइट' और 'ट्रैक शिपमेंट' का ऑप्शन स्क्रीन पर पॉपअप के रूप में दिख जाएगा।
हाथ से नोट लिखने की सुविधा
अगर आप किसी खास शख्स को कोई संदेश भेजना चाहते हैं तो iMessage ऐप में हैंडरिटन नोट यानी हाथ से हैंड राइटिंग में नोट लिखने की सुविधा भी दी गई है। इसके लिए अपने आईफोन को लैंडस्केप मोड पर कर लें और स्क्रिबल आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको मैसेज लिखने के लिए कैनवास दिख जाएगा।
इफेक्ट के साथ भेजें बर्थडे मैसेज
अगर आप किसी खास इंसान को बर्थडे पर विश करना चाहते हैं तो iMessage इसे ज्यादा दिलचस्प बना सकता है। इसके लिए मैसेज टाइप करने के बाद सेंड बटन को होल्ड करके रखना होगा। इसके बाद आपको टॉप बार में बबल और स्क्रीन इफेक्ट का पॉपअप दिखाई दे जाएगा। इन्हें सिलेक्ट करने पर आपको इफेक्ट का प्रिव्यू दिख जाएगा। इसे सिलेक्ट करने के बाद सेंड बटन दबा दें।
टैपबैक
अगर आप ट्रैफिक जाम में फंसे हैं और किसी मैसेज का तुरंत जवाब देना चाहते हैं तो टैपबैक फीचर बड़े काम का हो सकता है। इस फीचर में आप व्हॉट्सएप की तरह ही मैसेज का रिएक्शन दे सकते हैं। इसमें प्रतिक्रिया के लिए हार्ट, थम्स अप, थम्स डाउन, लाफ और क्वेश्चन मार्क जैसे रिएक्शन दिए गए हैं।