Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. बगैर कुछ डिलीट किए मोबाइल फोन से ऐसे करें स्टोरेज क्लीन

बगैर कुछ डिलीट किए मोबाइल फोन से ऐसे करें स्टोरेज क्लीन

बिना कुछ डिलीट किए स्मार्ट फोन में स्टोरेज क्लीन करने के लिए अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक्स

Edited By: Indiatv Paisa Desk
Published : Sep 28, 2022 18:16 IST, Updated : Sep 28, 2022 18:16 IST
mobile Storage
Photo:FILE mobile Storage

स्मार्टफोन का इस्तेमाल पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल काम तक हो रहा है। इससे ना सिर्फ कॉल करते हैं बल्कि इसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां सेव करके भी रख सकते हैं। स्मार्टफोन की मदद से ही कई स्टार्टअप को बढ़ावा मिला है। अब ज्यादातर काम लोग इसकी मदद से कर लेते हैं। लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे भी स्मार्टफोन उपलब्ध है जिसमें स्टोरेज की कमी देखने को मिलती है। इसकी कमी होने के कारण कई बार यूजर मनपसंद ऐप स्मार्ट फोन में डाउनलोड नहीं कर पाते हैं।

कुछ लोग ऐप को डाउनलोड करने से पहले किसी अन्य ऐप को डिलीट करते हैं। क्या आप भी स्टोरेज की समस्या से परेशान हैं और बार-बार नए ऐप को डाउनलोड करने से पहले किसी अन्य ऐप को अनइनस्टॉल करते हैं। बिना कुछ डिलीट किए स्मार्ट फोन में स्टोरेज क्लीन करने के लिए अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक्स। 

इस ट्रिक से करें फोन में स्टोरेज क्लीन

स्मार्टफोन में किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने के बाद अगर आप इसे कट करना भूल जाते हैं तो यह ऐप बैकग्राउंड में चलती रहती है। ऐसी स्थिति में बैकग्राउंड स्टोरेज, Cache Memory को क्लीन कर स्मार्टफोन में बहुत जगह बना सकते हैं। बैकग्राउंड स्टोरेज और Cache Memory को क्लीन करना बहुत आसान है। इसे क्लीन करने के बाद स्मार्टफोन स्मूथ चलने लगेगी। जिस ऐप का इस्तेमाल अधिक करते हैं उसकी बैकग्राउंड स्टोरेज को बार बार क्लीन करते रहें। ऐसे में हमेशा स्मार्टफोन में जगह बनी रहेगी। 

ऐसे करें बैकग्राउंड स्टोरेज और Cache Memory क्लीन

1. बैकग्राउंड स्टोरेज और Cache Memory को क्लीन करने के लिए स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाएं।

2. सेटिंग में जाने के बाद ऐप्स पर क्लिक करें।

3. अब ऐप मैनेजमेंट पर क्लिक कर सभी ऐप को देख सकते हैं। 

4. इनमें से जिस ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं उस पर क्लिक कर हमेशा के लिए डिसएबल कर दें।

5. इसके अलावा आप जिस ऐप का इस्तेमाल अधिक करते हैं उस पर क्लिक करें।

6. अब स्टोरेज यूजेस पर क्लिक करने के बाद कैचे मेमोरी की जांच करें। 

7. अधिक कैच मेमोरी होने पर क्लियर कैचे पर क्लिक कर इसे डिलीट कर दें।

8. ध्यान रहे कि आपको क्लियर डाटा पर क्लिक नहीं करना है। इस पर क्लिक करने के बाद आप ऐप स्टोरेज खो सकते हैं। 

इस ट्रिक से भी कर सकते हैं Cache Memory क्लीन

1. बिना सेटिंग में गए थे अब किसी भी ऐप पर क्लिक कर Cache Memory क्लीन कर सकते हैं।

2. इसके लिए आपके ऊपर थोड़ी देर तक प्रेस करके रखें।

3. अब एप इन्फो पर क्लिक करें।

4. ऐप इंफो पर क्लिक करने के बाद स्टोरेज यूजर्स में जाकर Cache Memory और ऐप डाटा देख सकते हैं।

5. Cache Memory डिलीट करने के लिए clear cache पर क्लिक करें।

6. इसके बाद ओके कर दें।

7. इस तरह आप इस स्मार्टफोन में बिना कोई ऐप डिलीट किए स्टोरेज क्लीन कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement