भारत में अब 5G स्मार्टफोन के क्षेत्र में क्रांति आने वाली है, क्योंकि टेस्टिंग के बाद भारत के कई बड़े शहरों में 5G सेवाओं को शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में 5G स्मार्टफोन पेश करने की होड़ सी मची हुई है, वहीं देसी कंपनी लावा ने भी देश के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के आने से 5G स्मार्टफोन का बाजार प्रतिस्पर्धी हो गया है, आइये जानते हैं इसके फीचर और कीमत-
इन फीचर्स से सजा है Lava Blaze 5G स्मार्टफोन
Lava Blaze 5G में 6.51 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाईमेंटिसी 700 प्रोसेसर के साथ है, साथ ही एंड्रॉइड का वर्जन 12 दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में वाइडलाइन एल 1 का सपोर्ट भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप HD वीडियो भी देख पायेंगे। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 3 रियर कैमरे दिये गये हैं, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Lava Blaze 5G की कीमत
Lava Blaze 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है, जहां ऑफर के तहत फिलहाल में इसे 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है।
यह बनाता है Lava Blaze 5G को और भी खास
अगर Lava Blaze 5G स्मार्टफोन खराब होता है तो इसको कंपनी आपसे ले जाकर रिपेयर करेगी, इसके बाद आपको घर पर ही इसकी डिलीवरी दी जायेगी। वहीं Lava Blaze 5G स्मार्टफोन को अभी ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन में पेश किया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है, साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है।