Best split AC under 25000 Rupees: मौसम का मिजाज बदलने लगा है। जल्दी ही गर्मियां शुरू हो जाएंगी। इस मौसम में बिना एसी के घर या ऑफिस में बैठना बड़ा मुश्किल हो जाता है। चिलचिलाती धूप से निकलकर जब आप एक एयर कंडीशन एरिया में जाते हैं तो सेकेंडों में सारी थकान दूर हो जाती है। अगर गर्मियां शुरू होने से पहले आप भी एसी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको 25 हजार की रेंज में आने वाले बेस्ट ऑप्शन के बारे में बताते हैं।
क्रोमा 1 टन 3 स्टार स्प्लिट फिक्स्ड एसी
अगर आप एक कॉमन स्पेस बेडरूम के लिए एसी तलाश रहे हैं तो क्रोमा 1 टन 3 स्टार स्प्लिट फिक्स्ड एसी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसका 100 प्रतिशत कॉपर कॉइल कन्डेंसर आपके रूम को ठंडा रखने में बहुत कारगर रहेगा। आपको बता दें कि एल्यूमीनियम कॉइल की तुलना में कॉपर कॉइल ज्यादा तेजी से कमरे को ठंडा करता है।
डेकिन 0.8 टन 3 स्टार फिक्स्ड एसी
इस लिस्ट में डेकिन के 0.8 टन 3 स्टार फिक्स्ड एसी भी शामिल है। कटिंग ऐज लुक इस ऐसी को ज्यादा स्टाइलिश बनाता है। यह एसी न केवल आपके कमरे को तेजी से ठंडा कर सकता है, बल्कि 2.5 माइक्रॉन जितने छोटे एयरबॉर्न पार्टिकल्स को कैप्चर करके क्लीन और प्योर हवा को प्रोड्यूस करता है। इसका टर्बो चिलिंग फंक्शन सेकेंडों के अंदर कमरे को ठंडा करने की गारंटी देता है।
अमेजनबेसिक्स 1 टन 3 स्टार (नॉन-इनवर्टर)
AmazonBasic एसी 2020 मॉडल में करीब 110 स्क्वेयर फीट के साइज वाले कमरे को ठंडा करने की क्षमता होती है। यह एक टन की कैपिसिटी, 3.56 ISEER रेटिंग और 3 स्टार पावर सेविंग जैसी सुविधाओं से लैस है, जो कि आपके बिजली बिल को सीमित रखने में मददगार साबित होती है। इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी का विकल्प भी दिया गया है जो कि एलेक्सा वॉइस कंट्रोल को सपोर्ट करता है।
वोल्टास 0.8 टन 3 स्टार विंडो
एक कॉमन साइज वाले बेडरूम के लिए वोल्टास 0.8 टन 3 स्टार विंडो एसी भी बेहतरीन रहेगा। कम कीमत में आने वाला यह शानदार विंडो एसी एयर चिलिंग, एक्टिव ह्यमूमिडिटीफायर और मल्टी स्टेज फिल्टरेशन जैसी सुविधाओं से लैस है। चुभती-तपती गर्मी से बचने के लिए आप इस एयरकंडीशन को भी घर लेकर आ सकते हैं।