Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Smartphone under 10000: दिवाली पर खरीदिए 10,000 रुपये से सस्ते ये 5 स्मार्टफोन, फीचर्स और कैमरे में भी कमाल

Smartphone under 10000: धनतेरस पर खरीदिए 10,000 रुपये से सस्ते ये 5 स्मार्टफोन, फीचर्स और कैमरे के मामले में भी कमाल

दिवाली के मौके पर आप नया स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं और आपका बजट कम है। या फिर आप अपने किसी करीबी को स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाह रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बाजार में मौजूद ऐसे 5 फीचर पैक्ड स्मार्टफोन, जिनकी कीमत 10000 रुपये से कम हैं।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: October 20, 2022 15:19 IST
Smartphone under 10K- India TV Paisa
Photo:FILE Smartphone under 10K

Highlights

  • बाजार में कई स्मार्टफोन किफायती कीमत पर उपलब्ध है
  • 10 हजार से सस्ते फोन में कैमरा और फीचर्स भी अच्छे हैं
  • ज्यादातर फोन में आपको बड़ी स्क्रीन मिल जाएगी

Smartphone under 10000: दिवाली के मौके पर हम घर का हर नया सामान खरीदने की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में दिन भर आपके हाथ में दिखाई देने वाला स्मार्टफोन क्यों पुराना रह जाए। आज बाजार में स्मार्टफोन के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। यदि दिवाली के मौके पर आप नया स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं और आपका बजट कम है। या फिर आप अपने किसी करीबी को स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाह रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बाजार में मौजूद ऐसे 5 फीचर पैक्ड स्मार्टफोन, जिनकी कीमत 10000 रुपये से कम हैं। 

Xiaomi Redmi 10A (₹8,498)

आप यदि अच्छा बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम अपनी लिस्ट की शुरुआत कर रहे हैं Xiaomi Redmi 10A के साथ। यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है। यह एक दमदार मीडियाटेक हेलियो जी25 चिपसेट पर चलता है। फोन में 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की ​इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 720×1640 रेजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का बड़ा एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी क्षमता है। 2MP सेकेंडरी लेंस के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा है।

Xiaomi Redmi 10A

Image Source : FILE
Xiaomi Redmi 10A

Tecno Pop 5 LTE(Ice Blue 2G+32GB)

टेक्नो पॉप मोबाइल फोन की कीमत 6599 रुपये है। टेक्नो पॉप 5 6.52 इंच के एचडी+डॉट नॉच डिस्प्ले के साथ आता है, जो देखने के सही अनुभव के लिए है। यह प्रीमियम अपील के साथ चमकदार फिनिश आकर्षक रंगों के साथ एक ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन में उपलब्ध है। यह सबसे अच्छे फोनों में से एक है। 10000 से कम कीमत होने के बाद भी इसमें पब्ल्कि चार्जिंग पॉइंट पर मोबाइल फोन की सुरक्षा के लिए एक एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम दिया गया है। यह तीन ट्रेंडी रंगों में उपलब्ध है: आइस ब्लू, फ़िरोज़ा सियान और डीपसी वाटर। 

Xiaomi Redmi 9 (₹7,299)

Xiaomi Redmi 9 रोजाना इस्तेमाल के लिए एक शानदार डिवाइस है। फोन Mediatek Helio G80 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आपको 5,000mAh की बैटरी के साथ एक बड़ा 6.53-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बैटरी आसानी से 2 दिन तक चल सकती है। फोन में एक डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरे की बात करें तो यहां 2MP सेकेंडरी लेंस के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

POCO M2 (₹8,599)

POCO M2 उन लोगों के लिए एक शानदार फोन है, जो कम कीमत पर शानदार फोन चाहते हैं। फोन MediaTek Helio G80 चिपसेट के साथ आता है जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 6.53-इंच की FHD IPS डिस्प्ले दिया गया है। ​फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी है जो आपको बार बार चार्जिंग के झंझट से मुक्त रखती है। इसमें पीछे की तरफ एक क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 13MP + 8MP + 5MP + 2MP शामिल है।

Infinix Hot 11(8849 रुपये)

Infinix Hot 11 2022 मोबाइल गेमिंग के शौकीनों के लिए खास है। इसमें 17.01 सेमी (6.7) चौड़े डिस्प्ले के साथ 1080x2400 पिक्सल FHD रिज़ॉल्यूशन और एक पंच होल स्क्रीन के साथ एक शानदार डिस्प्ले में बदल देता है। इसमें UniSoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो आपको एक शानदार स्मार्टफोन पर्फोर्मेंस देता है। फोन में 4 जीबी रैम भी है और यह 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर चलता है। इसके अतिरिक्त, इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। 

Realme C31 (₹7,699)

Realme ने Realme C31 भी काफी किफायती लेकिन फीचर पैक्ड फोन है। डिवाइस में Unisoc T612 प्रोसेसर है। मेमोरी विकल्पों में 3GB या 4GB RAM और 32GB या 64GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। फोन में एचडी+ रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5,000mAh की बैटरी है। कैमरों में, आपको 13MP का मुख्य लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और एक मोनोक्रोम लेंस मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement