Highlights
- वर्क फ्रॉम होम और स्कूल फ्रॉम होम ने लैपटॉप की मांग बढ़ा दी है
- वर्क फ्रॉम होम का सिलसिला 2022 में भी खिंचने की पूरी संभावना
- मैकबुक महंगे होने के बावजूद हर यूजर की पहली पसंद
कोरोना महामारी ने बीते दो साल में हमें सिर्फ जख्म ही नहीं दिए हैं, हमें आगे बढ़ने की राह भी दी है। कोरोना बीमारी ने बहुत सी आदतों को न्यू नॉर्मल में बदल दिया। वर्क फ्रॉम होम और स्कूल फ्रॉम होम इसी बदलाव का हिस्सा है। इस बड़े बदलाव ने लैपटॉप के बाजार को एक बार फिर पैरों पर खड़ा कर दिया था। ये वही लैपटॉप हैं तो मोबाइल और टैबलेट के आगे बूढ़े नजर आ रहे थे, वहीं कोरोना काल में यह हर घर की पहली जरूरत बन गए।
2020 में शुरू हुआ लॉकडाउन अप्रैल 2021 में फिर प्रचंड हो गया। अब एक बार फिर ओमिक्रॉन का खतरा सिर पर मंडरा रहा है। ऐसे में वर्क फ्रॉम होम का सिलसिला 2022 में भी खिंचने की पूरी संभावना है। वहीं वैक्सीनेशन के अभाव में स्कूल भी खुलते नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में 2021 में लोगों ने जमकर लैपटॉप खरीदे और 2022 में भी यही सिलसिला जारी रहेगा। इसे ध्यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए 2021 के 10 सबसे बेहतरीन लैपटॉप की लिस्ट लेकर आई है।
APPLE MACBOOK PRO 13-INCH
एप्पल के मैकबुक महंगे होने के बावजूद हर यूजर की पहली पसंद बने हुए हैं। 2021 में लॉन्च किया गया 13 इंच का नया Apple MacBook Pro एप्पल के सिलिकॉन M1 द्वारा संचालित है। चाहें हैवी सॉफ्टवेयर रन करने हों या स्कूल वर्क करना हो, यह लैपटॉप बढ़िया परफॉर्मेंस व बैटरी लाइफ का दावा करता है। परफॉर्मेंस के मामले में यह बड़े 16-इंच MacBook Pro को टक्कर देता है जो Intel Core i9 चिप द्वारा संचालित है।
अमेजन पर कीमत : 119000
DELL XPS 13
आप चाहें गेमिंग के पर्पस से लैपटॉप ले रहे हैं या फिर स्कूल या दफ्तर के मामली काम के लिए। यह लैपटॉप हर स्थिति के लिए बेहतरीन है। नया Dell XPS 13 10वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रॉसेसर से लैस है जो पतले फॉर्म-फैक्टर के साथ आता है। इसके अलावा, XPS 13 शानदार डिस्प्ले के साथ आता है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है जो डेल को 13 इंच डिस्प्ले को 11 इंच की बॉडी में फिट करने की सुविधा देती है।
अमेजन पर कीमत : 92999
ACER ASPIRE 7
यदि आपको गेमिंग के लिए लैपटॉप लेना है और आपके पास मैकबुक जितना बजट नहीं है तो आपको एसर एस्पायर लैपटॉप जरू पसंद आएगा। हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 15.6" (1920 x 1080) का डिस्प्ले है। स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इसमें Windows 10 Home आपरेटिंग सिस्टम है। इसमें AMD Ryzen™ 5-5500U hexa-core प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 512 GB SSD/8 GBGB DDR4 मैमोरी दी है।
अमेजन पर कीमत: 57600
ASUS VivoBook 15 Dual Core-N4020
यदि आपका बजट कम है और सिर्फ बच्चों की आनलाइन क्लासेस के लिए ही लैपटॉप लेना चाह रहे हैं तो आपको आसुस की वीवोबुुक अच्छे दाम पर मिल जाएगा। VivoBook 15 (2020) ड्यूल कोर इंटेल सेलेरोन N4020 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जो इस कीमत के अधिकतर लैपटॉप में मिलता है। आपको 4GB रैम और 256GB SSD भी मिल रहा है।
अमेजन पर कीमत : 33000
Avita एसेंशियल
यदि आपको बजट 20 हजार से भी कम है और लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। Avita Essential Refresh भी Celeron N4020 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 128GB SSD के साथ पेयर किया गया है। इस लैपटॉप की खास बात यह है कि ये कई तरह के पॉर्ट्स में आते हैं और इसे युनीक क्लॉथ डिज़ाइन दिया गया है जो इसे इस रेंज के अन्य लैपटॉप की तुलना में एक अलग लुक देता है।
अमेजन पर कीमत : 18990
Infinix InBook X1
मोबाइल बनाने वाली कंपनी Infinix ने हाल ही में अपने InBook X1 सीरीज़ के लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इस सीरीज़ में तीन वेरिएंट शामिल है, जिसमें दो मॉडल्स मौजूद हैं इनके नाम हैं InBook X1 और InBook X1 Pro। जहां इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 Intel Core i3 और Core i5 प्रोसेसर विकल्प से लैस हैं, वहीं इनबुक एक्स1 प्रो में सिंगल Intel Core i7 प्रोसेसर दिया गया है। यह तीनों ही लैपटॉप Windows 11 पर काम करते हैं, इनमें 14 इंच फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इन लैपटॉप्स में 512 जीबी SSD स्टोरेज और 10th Gen Intel Core प्रोसेसर मौजूद है।
कीमत: 35,999 रुपये से शुरू
Acer Swift X
Acer ने इसी साल अपना नया लैपटॉप Swift X (SFX14-41G) लॉन्च किया है। इसमें 14-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 100 प्रतिशत sRGB कलर गामुट और 300 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इसमें hexa-core AMD Ryzen 5 5600U प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी बेस क्लॉक स्पीड 2.3GHz है और यह 4.2GHz तक जाती है। यह प्रोसेसर Nvidia RTX 3050 जीपीयू के साथ पेयर है, जिसके साथ आपको 4 जीबी ग्राफिक्स मैमोरी और AMD Radeon ग्राफिक्स मिलते हैं।
कीमत : 86,999 रुपये
Redmi G 2021
Redmi ने इसी साल सितंबर में G 2021 गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च किया है। नया लैपटॉप Intel और AMD वेरिएंट्स में आता है, दोनों ही फीचर्स में 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और 16 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा, इस लैपटॉप में 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है। दोनों वेरिएंट्स में मौजूद अंतर की बात करें, तो रेडमी जी 2021 का इंटेल वेरिएंट 11th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर से लैस है, जबकि एएमडी विकल्प AMD Ryzen 7 प्रोसेसर के साथ आता है। दोनों वेरिएंट्स में Xiaomi का Hurricane Cooling 3.0 heat dissipation system दिया गया है, जो कि दो बड़े फैन्स के साथ आता है।
कीमत: CNY 5,699 (लगभग 64,900 रुपये)
VivoBook Pro 14 OLED
Asus ने भारत दिसंबर के महीने में अपने कॉन्टेंट क्रिएटर-फोकस लैपटॉप पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए VivoBook Pro 14 OLED को लॉन्च किया। यह लैपटॉप ओलेड डिस्प्ले के साथ है। जिनमें ग्राहकों को एन्हैंस्ड व्यूविंग एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। Asus VivoBook Pro 14 OLED में 14 इंच का NanoEdge 2.8K या फिर फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Harman Kardon सर्टिफाइड ऑडियो दी गई है। यह लैपटॉप AMD Ryzen 5000 H सीरीज या फिर इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है
कीमत: 74,990 रुपये से शुरू
Lenovo Yoga Slim 7 Pro
Lenovo ने इसी साल नया Yoga series लैपटॉप को पेश किया है। Yoga Slim 7 Pro लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है। नया योगा स्लिम 7 प्रो लैपटॉप AMD Ryzen 7 मोबाइल प्रोसेसर से लैस है। लेनोवो योगा स्लिम 7 प्रो मॉडल 16 इंच के QHD डिस्प्ले के साथ आता है और दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट लिए हुए है। दोनों लैपटॉप 16GB तक रैम और 1TB SSD स्टोरेज के साथ आते हैं।
कीमत : 1289.99 डॉलर (करीब 94,800 रुपये)