Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Apple Event 2022: एप्पल ने पेश किया 5G कनेक्टिविटी के साथ सस्ता iPhone SE, iPad Air से लेकर जानिए क्या हुआ लॉन्च

Apple Event 2022: एप्पल ने पेश किया सबसे सस्ता iPhone SE, iPad Air से लेकर जानिए क्या हुआ लॉन्च

आइए जानते हैं कि एप्पल ईवेंट में कौन से नए प्रोडक्ट लॉन्च हुए और इनकी कीमत क्या हैं।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 09, 2022 11:07 IST, Updated : Dec 19, 2022 13:36 IST
apple event 2022
Photo:APPLE

apple event 2022

Apple Event 2022: दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने बीती रात अपने ‘Peek Performance’ इवेंट पर कई सारे प्रोडक्ट से पर्दा उठाया। देर रात एप्पल ईवेंट में लॉन्च हुए प्रोडक्ट में iPhone SE (2022) और नए iPad Air ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। इसके साथ ही कंपनी Mac Studio जैसे डिवाइस भी लॉन्च किए। साथ ही बीते साल लॉन्च हुए iPhone 13 और iPhone 13 Pro का नया कलर भी पेश किया है। आइए जानते हैं कि एप्पल ईवेंट में कौन से नए प्रोडक्ट लॉन्च हुए और इनकी कीमत क्या हैं। 

Apple iPhone SE (2022)

एप्पल ईवेंट में जिस डिवाइस ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वह है सस्ता iPhone SE (2022), यह डिवाइस पुरानी डिजाइन में नए A15 Bionic चिप के साथ आता है। यह वही चिपसेट है जिसे एप्पल के लेटेस्ट iPhone 13 Series में दिया गया है। फोन की बैक पर 12MP का सिंगल कैमरा सेंसर मौजूद है। 

भारत में iPhone SE की कीमत 

भारत में iPhone SE  की कीमत 43,900 रुपये से शुरू होगी। फोन के बेस मॉडल में 64GB स्टोरेज मिलती है। यह डिवाइस 128GB और 256GB स्टोरेज मॉडल में भी मौजूद होगा। फोन के प्री-ऑर्डर भारत में 11 मार्च को शुरू होंगे और इसकी बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी।

iPad Air

एप्पल ने नए iPad Air में M1 चिप का इस्तेमाल किया है। इस चिपसेट को कंपनी अपने मैकबुक डिवाइस में इस्तेमाल करती है। यह आईपैड दो स्टोरेज ऑप्शन — 64GB और 256GB — में उपलब्ध होगा और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा। नए iPad Air के Wi-Fi Only मॉडल की शुरुआती कीमत 54,900 रुपये है और Wi-Fi + Cellular मॉडल की शुरुआती कीमत 68,900 रुपये है।

Apple TV+ का नया प्रोग्राम

एप्पल ने इवेंट की शुरुआत Apple TV+ के नए प्रोग्राम के अनाउन्समेंट के साथ की। कंपनी की स्ट्रीमिंग सर्विस पर अब Friday Baseball Night जोड़ दिया गया है। 

Apple iPhone 13/ 13 Pro का नया कलर

एप्पल ने iPhone 13 और iPhone 13 Pro के लिए एक नया कलर अनाउन्स किया है। ये दोनों डिवाइस अब एक नए Alpine Green कलर में भी मौजूद होंगे। 

Mac-Studio

Apple का नया Studio Display एक 27-इंच की 5K रेटिना स्क्रीन से लैस है। यह 14.7 मिलियन पिक्सल, 600 निट्स ब्राइट्नेस, P3 wide colour और True Tone टेक्नॉलजी से लैस है। इस डिवाइस में A13 Bionic चिप मौजूद है और सामने एक 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जो सेंटर स्टेज सपोर्ट करता है। Studio Display की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है। इसकी सेल भी 18 मार्च से शुरू होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement