Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Android Users: अगर आपके Mobile में हैं ये खतरनाक ऐप्स तो तुरंत करें डिलीट, वरना आपके डेटा के साथ हो सकता है खिलवाड़

Android Users: अगर आपके Mobile में हैं ये खतरनाक ऐप्स तो तुरंत करें डिलीट, वरना आपके डेटा के साथ हो सकता है खिलवाड़

Android Users: आम तौर पर स्मार्टफोन यूजर्स (Smartphone Users) अपनी सुविधा के लिए गूगल प्ले स्टोर (Play Store) से कई तरह के ऐप्स डाउनलोड (Apps Download) कर लेते हैं, जो बाद में उनके लिए खतरा बन जाता है। आप उन्हें तुरंत डिलीट कर दें।

Edited By: India TV Business Desk
Published : Aug 21, 2022 11:46 IST, Updated : Aug 21, 2022 11:53 IST
आपके Mobile में है ये...
Photo:PTI आपके Mobile में है ये खतरनाक ऐप्स तो तुरंत करें डिलीट

Highlights

  • ये ऐप्स आपकी डेटा चोरी करते हैं
  • कुछ ऐप्स को 20 लाख से अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड भी किया जा चुका है
  • IT सिक्योरिटी रिसर्चर Bitdefender के द्वारा लिस्ट जारी की गई है

Android Users: आम तौर पर स्मार्टफोन यूजर्स (Smartphone Users) अपनी सुविधा के लिए गूगल प्ले स्टोर (Play Store) से कई तरह के ऐप्स डाउनलोड (Apps Download) कर लेते हैं, जो बाद में उनके लिए खतरा बन जाता है। कुछ ऐप्स आपका डेटा चोरी करते हैं, जिससे आपके पर्सनल डिटेल (Personal Details) को पब्लिक होने का खतरा रहता है। आज हम आपसे ऐसे ही कुछ मालवेयर ऐप्स (Malware Apps) की लिस्ट शेयर करेंगे, जिसे डिलीट कर आप अपनी जानकारी सुरक्षित कर सकते हैं।

IT सिक्योरिटी रिसर्चर Bitdefender के द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसे मालवेयर ऐप्स की लिस्ट जारी की गई है, जो बेहद खतरनाक है। इनमें से कुछ ऐप्स को 20 लाख से अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड भी किया जा चुका है। अगर आप डाउनलोड किए गए संख्या को देखने के बाद प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। किसी भी नए ऐप को इंस्टॉल करने से पहले आपको उसका रिव्यू पढ़ लेना चाहिए और ये कोशिश करनी चाहिए कि उस ऐप को किस कंपनी के द्वारा बनाया गया है। इसकी जानकारी हो। आप उस कंपनी का डिटेल गूगल भी कर सकते हैं। 

ये रही उन ऐप्स की लिस्ट

  1. Art Filter – Deep Photo effect 2.0
  2. Fast Emoji Keyboard APK 
  3. Walls light – Wallpapers Pack
  4. Big Emoji – Keyboard 5.0 
  5. Grand Wallpapers – 3D Backdrops 2.0
  6. Engine Wallpapers 
  7. Effect Mania – Photo Editor 2.0
  8. Photopix Effects – Art Filter 2.0
  9. Led Theme – Colorful Keyboard 2.0
  10. Personality Charging Show 1.0 
  11. Image Warp Camera
  12. GPS Location Finder 
  13. Create Sticker for WhatsApp 2.0
  14. Math Solver – Camera Helper 2.0
  15. Sleep Sounds 1.0 
  16. Animated Sticker Master 1.0

किन बातों का रखें ध्यान

उपर दिए गए ऐप्स की लिस्ट में से कुछ ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिए गए हैं। हालांकि वह अब भी आपको गूगल या किसी दूसरे ब्राउजर पर मिल जाएंगे। इसलिए इन्हें इंस्टॉल करने से बचें। साथ ही जब आप किसी ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो उसके द्वारा आपसे परमिशन मांगा जाता है तब गैर जरूरी परमिशन ना दें। जैसे- कॉन्टैक्ट लिस्ट, लोकेशन और फोटो डिटेल आदि। एक बार आप परमिशन दे देते हैं तो आपके डेटा का ये कंपनियां इस्तेमाल करने के लिए आजाद हो जाती हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement