स्मार्टफोन के हैंग होने की समस्या बहुत आम है, लेकिन कई बार ये समस्या यूजर के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है। फोन पर ऑनलाइन फॉर्म भरना हो, मूवी या रेलवे का टिकट कन्फर्म करना हो या फिर किसी खास एप्लीकेशन को रन करना हो, हैंग की समस्या कई तरीकों से आपके जी का जंजाल बन सकती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक छोटी सी ट्रिक की मदद से आप फोन हैंग होने की सम्सया को दूर सकते हैं। आइए आज आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
बेवजह के ऐप करें डिलीट- फोन में पड़े बेवजह के ऐप्स को इकट्ठा करने से भी फोन हैंग होने लगता है। बजट स्मार्टफोन की रैम को नहीं बढ़ाया जा सकता है, ऐसे में बेहतर होगा कि फोन में पड़े बेवजह के ऐप्स को आप डिलीट कर दें।
कैशे फाइल्स-
अगर आप स्मार्टफोन चलाते हैं तो आपने कैशे फाइल्स के बारे में जरूर सुना होगा। जब भी आप कोई अपने फोन में कोई ऐप ओपन करते हैं तो उसकी कैशे फाइल्स फोन जमा होने लगती हैं। अगर इन्हें डिलीट न किया जाए तो फोन पर लोड बढ़ता जाता है। ऐसे में आपका स्मार्टफोन हैंग करने लगेगा।
बैकग्राउंड में चल रहीं ऐप्स-
ज्यादातर यूजर इस बात से बेखबर होते हैं कि उनके फोन के बैकग्राउंड में कई ऐप्स चल रही होती हैं। ये ऐप्स न सिर्फ आपके फोन को हैंग करती हैं, बल्कि तेजी से बैटरी भी चूसती हैं। इसलिए बैकग्राउंड में चल रही इन ऐप्स को स्टॉप कर देना ही बेहतर है।
शट डाउन-
जब भी आपका फोन हैंग करने लगे तो उसे तुरंत शट डाउन करना देने में ही फायदा है। ऐसे में आपका फोन उसकी मेमोरी को पूरी तरह से रीफ्रेश कर देता है और जब ये रीस्टार्ट होता है तो ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
अपडेट ऐप्स-
गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किए ऐप को हमेशा फोन में अपडेट रखें। कई बार ऐप्स को अपडेट न रखने की वजह से भी फोन हैंग होने लगता है। लेकिन आप जैसे ही वो ऐप्स अपडेट कर लेंगे, फोन हैंग होने की समस्या कुछ हद तक दूर हो जाएगी।