नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी ZTE ने अपना नया स्मार्टफोन Max XL लॉन्च कर दिया है। इसकी स्क्रीन 6 इंच की है और यह एंड्रॉयड 6.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। ZTE ने इसे अमेरिका में लॉन्च किया है जहां बूस्ट मोबाइल टुडे पर यह खरीदने के लिए उपलब्ध है। ZTE MAX XL की कीमत 129 डॉलर (लगभग 8,200 रुपए) है।
यह भी पढ़ें : ZTE ने लॉन्च किया ब्लेड मैक्स 3 स्मार्टफोन, दमदार बैटरी देगी 40 घंटे का टॉकटाइम
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ZTE MAX XL 6 इंच के 1080 पिक्सेल आईपीएस फुल एचडी डिसप्ले के साथ आता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस फोन में 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। इस चिपसेट को पिछल साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 2GB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। इस फोन में 3900 mAh की बड़ी बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह 26.6 घंटे तक का टॉक टाइम देगी।
तस्वीरों में देखिए भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ZTE MAX XL का कैमरा
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा है जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का है। इस फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीकर भी फोन के पीछे ही हैं। जबकि पावर और वॉल्यूम बटन स्मार्टफोन के दांयी तरफ हैं।
यह भी पढ़ें : ZTE ने 23MP कैमरे के साथ लॉन्च किया नूबिया जेड11 मिनी, कीमत 16,999 रुपए
कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए ZTE MAX XL में 4G LTE के अलावा, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फ़ीचर हैं। इसका डाइमेंशन 165.1×83.82×9.3 मिलीमीटर है। यह स्मार्टफोन बूस्ट मोबाइल पर 28 डॉलर (करीब 1,700 रुपए) की छूट के साथ 101.99 डॉलर (करीब 6,500 रुपए) में उपलब्ध है।