Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ZTE ने लॉन्‍च किया दुनिया का पहला फोल्‍डेबल स्‍क्रीन वाला स्‍मार्टफोन Axon M, इसके स्‍पेसिफिकेशंस भी हैं शानदार

ZTE ने लॉन्‍च किया दुनिया का पहला फोल्‍डेबल स्‍क्रीन वाला स्‍मार्टफोन Axon M, इसके स्‍पेसिफिकेशंस भी हैं शानदार

चीन की कंपनी ZTE ने दुनिया का पहला फोल्‍डेबल स्‍क्रीन वाला स्‍मार्टफोन ZTE Axon M लॉन्‍च कर दिया है। फिलहाल यह फोन सिर्फ अमेरिका में मिलेगा।

Manish Mishra
Published on: October 18, 2017 14:08 IST
ZTE ने लॉन्‍च किया दुनिया का पहला फोल्‍डेबल स्‍क्रीन वाला स्‍मार्टफोन Axon M, इसके स्‍पेसिफिकेशंस भी हैं शानदार- India TV Paisa
ZTE ने लॉन्‍च किया दुनिया का पहला फोल्‍डेबल स्‍क्रीन वाला स्‍मार्टफोन Axon M, इसके स्‍पेसिफिकेशंस भी हैं शानदार

नई दिल्‍ली। अभी तक हम सब सुनते आ रहे थे कि कई स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां फोल्‍डेबल स्‍क्रीन वाला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही हैं। वहीं, चीन की कंपनी ZTE ने फोल्‍डेबल स्‍क्रीन वाला स्‍मार्टफोन ZTE Axon M को लॉन्‍च भी कर दिया है। फिलहाल यह फोन सिर्फ अमेरिका में मिलेगा और जल्‍द ही यह चीन, यूरोप और जापान में भी उपलब्‍ध होगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi 5A स्‍मार्टफोन, 8 दिन तक चलने वाली बैटरी से लैस इस मोबाइल की कीमत है 6,000 रुपए

फोल्‍डेबल स्‍क्रीन वाले ZTE Axon M की खासियत

ZTE Axon M स्‍मार्टफोन की मार्केटिंग कंपनी एक मल्‍टीमीडिया डिवाइस के तौर पर कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोल्ड करने के बाद यह स्‍मार्टफोन आसानी से पॉकेट में आ जाएगा। स्मार्टफोन में चार मोड दिए गए हैं, जिसमें डुअल मोड भी शामिल है। इस मोड में यूजर दो अलग-अलग ऐप को अलग-अलग स्क्रीन पर एक साथ चला सकेंगे। एक्सटेंडेड मोड में यूजर ईमेल स्ट्रीम कर सकते हैं या पूरे 6.75 इंच के फुल-एचडी स्क्रीन पर गेम खेल सकते हैं। मिरर मोड में यूजर किसी कंटेंट की दोनों ही स्क्रीन पर मिरर कर सकते हैं। ट्रेडिशनल मोड में यूजर डिवाइस को आम स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें :रीच ने बाजार में उतारा फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस सबसे सस्‍ता फोन, कीमत 4500 रुपए से भी कम

ZTE Axon M के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

ZTE Axon M में दो 5.2 इंच के डुअल फुल-एचडी टीएफटी एलसीडी डिसप्‍ले दिए गए हैं। इन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दी गई है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ZTE Axon M स्‍मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है। इस स्‍मार्टफोन में सिर्फ एक 20MP का कैमरा दिया गया है जो रियर के साथ-साथ फ्रंट कैमरे की भी भूमिका निभाएगा। कैमरे का अपर्चर एफ/1.8 है। एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलने वाले इस हैंडसेट में 3180 mAh की बैटरी है और यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement