नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपनी नूबिया सीरीज के तहत नया फोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन नूबिया जेड11 मिनी एस के नाम से लॉन्च किया गया है।
फोन की बिक्री 21 मार्च को शाम 4 बजे से शुरू होगी। फोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। फोन की खासियत इसका कैमरा है, इसमें 23MP का रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
ये हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस
- ZTE के इस स्मार्टफोन को यदि कीमत के लिहाज से देखा जाए, तो इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
- फोन के स्क्रीन की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।
- इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सेल है।
- फोन में 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा।
- फोन में 4GB है, वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB की है।
- यूजर्स के पास स्टोरेज को 200GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाने का विकल्प होगा।
यह भी पढ़ें : 14,990 रुपए में लॉन्च हुआ Vivo Y66 स्मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरे से है लैस
कैमरा और बैटरी
- फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। यानि कि आप दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
- कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह इसकी एक अहम खासियत है।
- ZTE ने इस फोन में 23MP का रियर कैमरा दिया गया है।
- वहीं सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3000 mAh की बैटरी भी मिलेगी।
- इसके अलावा यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और 4G VoLTE से भी लैस है।