Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ZTE ने 6,999 रुपए में लॉन्‍च किया Nubia N1 Lite स्मार्टफोन, Amazon पर होगी इसकी बिक्री

ZTE ने 6,999 रुपए में लॉन्‍च किया Nubia N1 Lite स्मार्टफोन, Amazon पर होगी इसकी बिक्री

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE आज भारत में Nubia ब्रांड का नया स्मार्टफोन 6,999 रुपए में Nubia N1 Lite लॉन्च कर दिया है।

Manish Mishra
Published on: May 22, 2017 11:26 IST
ZTE ने 6,999 रुपए में लॉन्‍च किया Nubia N1 Lite स्मार्टफोन, Amazon पर होगी इसकी बिक्री- India TV Paisa
ZTE ने 6,999 रुपए में लॉन्‍च किया Nubia N1 Lite स्मार्टफोन, Amazon पर होगी इसकी बिक्री

नई दिल्‍ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने आज भारत में Nubia ब्रांड का नया स्मार्टफोन 6,999 रुपए में Nubia N1 Lite लॉन्च कर दिया है। N1 Lite स्मार्टफोन सोमवार, दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर मिलेगा। फोन ब्लैक गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले MWC 2017 में पेश किया गया था। इस स्‍मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसके फ्रंट कैमरे के साथ दिया गया ‘सॉफ्ट फ्लैश’ सपोर्ट।

यह भी पढ़ें : 4GB और 16MP फ्रंट कैमरे वाला Oppo A77 हुआ लॉन्च, 64GB है इसका इंटरनल स्‍टोरेज

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 से कम कीमत लेकिन दमदार बैटरी वाले स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

Nubia N1 Lite के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Nubia N1 Lite में 5.5-इंच एचडी 2.5D कर्व्ड डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (720×1280) पिक्सेल है। इस स्मार्टफोन में 1.5GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर है। इसमें 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज होगी। इसके साथ ही यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।

यह भी पढ़ें : HTC ने लॉन्च किया एज सेंस वाला प्रीमियम स्‍मार्टफोन U11, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्‍टोरेज से है लैस

Nubia N1 Lite का कैमरा और बैटरी

Nubia N1 Lite में f/2.2 और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000mAh की बैटरी के साथ ही इसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 4.1 और GPS जैसे फीचर दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement