Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्‍च हुआ Nubia M2 लाइट स्‍मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरा और 4G VoLTE से है लैस

भारत में लॉन्‍च हुआ Nubia M2 लाइट स्‍मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरा और 4G VoLTE से है लैस

ZTE के Nubia ब्रांड ने भारतीय बाजार में अपन नया स्मार्टफोन M2 लाइट लॉन्च किया है। Nubia M2 लाइट अमेजन पर 13,999 रुपए में 9 मई से मिलेगा।

Manish Mishra
Published : May 08, 2017 16:34 IST
भारत में लॉन्‍च हुआ Nubia M2 लाइट स्‍मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरा और 4G VoLTE से है लैस
भारत में लॉन्‍च हुआ Nubia M2 लाइट स्‍मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरा और 4G VoLTE से है लैस

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी ZTE के Nubia ब्रांड ने भारतीय बाजार में अपन नया स्मार्टफोन M2 लाइट लॉन्च किया है। Nubia M2 लाइट अमेजन पर 13,999 रुपए में 9 मई से मिलेगा। यह ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। Nubia M2 लाइट की सबसे बड़ी खासियत इसका 16MP का फ्रंट कैमरा है।

Nubia M2 लाइट के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Nubia M2 लाइट में 5.5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सेल) रिजोल्यूशन वाला आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर है। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए इसमें 4GB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 128GB तक का बढ़ाया जा सकता है। चीन के मार्केट में इस हैंडसेट के दो वैरिएंट पेश किए गए थे- 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज। इसके अलाना फोन हीलियो P10 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ आता है। भारत में नूबिया का यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित Nubia यूआई 4.0 पर चलेगा।

यह भी पढ़ें : इस महीने भारत में लॉन्च होगा Xiaomi का Redmi 4, कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने किया ट्वीट

Nubia M2 लाइट का फ्रंट कैमरा

फ्रंट कैमरे का सेंसर 16MP का है जो एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। वहीं, रियर कैमरे में कंपनी ने 13MP के सेंसर का इस्तेमाल किया है। रियर कैमरा एफ/2.2 अपर्चर वाला है। बैटरी 3000 mAh की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 155.73×76.7×7.5 मिलीमीटर है और वजन 164 ग्राम।

कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो Nubia M2 लाइट में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/ए, ब्लूटूथ 4.0, 4G VoLTE और यूएसबी ओटीजी शामिल हैं। स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : यूजर्स को पोर्ट से रोकने के लिए टेलीकॉम कंपनियां नहीं दे सकेंगी लुभावने ऑफर्स, जांच करेगा ट्राई

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement