नई दिल्ली। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन एवं टेक्नोलॉजी कंपनी ZTE ने नूबिया सीरीज का नया स्मार्टफोन नूबिया एम2प्ले लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने फिलहाल अपने स्थानीय बाजार यानि कि चीन में लॉन्च किया है। फिलहाल कंपनी ने फोन की कीमत और इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि यह फोन जल्द ही ऑन लाइन और ऑफलाइन बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।
कैमरा फीचर्स पर गौर करें तो इसमें 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 3000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। यह फोन VOLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है।