नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी जेडटीई के स्मार्टफोन ब्रांड नूबिया ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन है नूबिया एन3, आपको बता दें कि कंपनी ने यह फोन अपने घरेलू बाजार यानि कि चीन में लॉन्च किया है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। कंपनी का यह फोन 24 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जेडटीई की ओर से अभी इस बात का भी खुलासा नहीं किया गया है कि यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा कि नहीं। चूंकि कंपनी एन सीरीज़ के दो फोन भारतीय बाजार में उतार चुकी है ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में भी जल्द ही यह फोन दिखाई दे सकता है।
चाइनीज़ टेक्नोलॉजी वेबसाइट गिज़चाइना पर इसकी कुछ स्पेसिफिकेशंस भी जारी की गई हैं। इसके मुताबिक इस फोन में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। नूबिया एन3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह एंड्रॉयड नूगा पर चलता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो नूबिया एन3 में डुअल कैमरा सेटअप है। फिलहाल, इनकी क्षमता को लेकर स्थिति साफ नहीं है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
स्टोरेज की बात करें तो फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी की है। यूजर के पास फोन की मौजूदा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। नूबिया एन3 में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऐसे में जहां फोन की बैटरी ज्यादा चलेगी वहीं जल्दी से चार्ज भी हो जाएगी। यानि कि आपके लिए स्मार्टफोन के साथ टेंशन फ्री लाइफ!