नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ZTE ने भारत में अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए नया फोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम ब्लेड ए2 प्लस रखा गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5000 एमएएच की बैटरी है, जो कि रिवर्स चार्जिंग सुविधा के साथ आती है। यानि कि फोन पावरबैंक की तरह भी काम करेगा और आप दूसरी डिवाइस इससे चार्ज कर सकते हैं।
भारत में ब्लेड ए2 प्लस स्मार्टफोन को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से करार किया है। यहां पर यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें : ZTE ने लॉन्च किया दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन ब्लेड वी8, CES में दिखाया इसका प्रीमियम डिजाइन
तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के लोकप्रिय स्मार्टफोन्स
Smartphone Under 10000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशंस
ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस में 5.5 इंच का फुल-एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल का है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
फोन में 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यूजर इस मैमोरी को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : भारत में मेड-इन-चायना का बोलबाला, बाजार में मौजूद 40 फीसदी स्मार्टफोन चीनी
फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो इसकी पावर 5000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में कंपनी ने 980 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम और 66 घंटे तक के टॉक टाइम का दावा किया है।