Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ZTE ने लॉन्‍च किया दो रियर कैमरे वाला स्‍मार्टफोन ब्लेड वी8, CES में दिखाया इसका प्रीमियम डिजाइन

ZTE ने लॉन्‍च किया दो रियर कैमरे वाला स्‍मार्टफोन ब्लेड वी8, CES में दिखाया इसका प्रीमियम डिजाइन

चीन की कंपनी ZTE ने CES ट्रेड शो में दो नए स्मार्टफोन पेश किए। यहां अमेरिकी बाजार के लिए ZTE ब्लेड वी8 प्रो को लॉन्च किया गया।

Manish Mishra
Published : January 09, 2017 13:43 IST
ZTE ने लॉन्‍च किया दो रियर कैमरे वाला स्‍मार्टफोन ब्लेड वी8, CES में दिखाया इसका प्रीमियम डिजाइन
ZTE ने लॉन्‍च किया दो रियर कैमरे वाला स्‍मार्टफोन ब्लेड वी8, CES में दिखाया इसका प्रीमियम डिजाइन

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी ZTE ने CES ट्रेड शो में दो नए स्मार्टफोन पेश किए। यहां अमेरिकी बाजार के लिए ZTE ब्लेड वी8 प्रो को लॉन्च किया गया। इसके अलावा हॉकआई स्मार्टफोन भी पेश किया गया, जो कंपनी के प्रोजेक्ट CSX का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : लेनोवो बुधवार को लॉन्‍च करेगा पी2 स्‍मार्टफोन, 5100 एमएएच की बैटरी से है लैस

प्रीमियम डिजाइन वाला फोन है ZTE ब्लेड वी8

  • ZTE ब्लेड वी8 एक प्रीमियम डिज़ाइन वाला मिड-रेंज स्मार्टफोन है।
  • इसकी बिक्री जल्द ही रूस और जापान में शुरू होगी।
  • अभी कंपनी ने ZTE ब्लेड वी8 की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
  • इसके भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में भी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

तस्‍वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के लोकप्रिय स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphone Under 10000

infocus (2)IndiaTV Paisa

yu-yurekaIndiaTV Paisa

gionee (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3 (1)IndiaTV Paisa

samsung (4)IndiaTV Paisa

ZTE ब्लेड वी8 की खासियत

  • वेबसाइट GSMARENA के मुताबिक, ZTE ब्लेड वी8 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
  • इसके ऊपर कंपनी के मीफ्लेवर 4.2 स्किन का इस्तेमाल हुआ है।
  • स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
  • यह ब्लेड वी8 प्रो में इस्तेमाल किए गए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट की तुलना में थोड़ा कमजोर है।
  • इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी LCD 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है।
  • रैम और स्टोरेज के आधार पर ZTE ब्लेड वी8 के दो वैरिएंट हैं- 2GB रैम और 16GB स्टोरेज व 3GB रैम और 32GB स्टोरेज।

यह भी पढ़ें : भारत में मेड-इन-चायना का बोलबाला, बाजार में मौजूद 40 फीसदी स्मार्टफोन चीनी

कैमरा और बैटरी

  • इस फोन में भी दो रियर कैमरे हैं। मुख्य सेंसर 13MP का है।
  • इसके साथ 2MP का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है।
  • रात में फोटोग्राफी के लिए एक फ्लैश भी है। इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 8MP का है।
  • इसकी बैटरी 2730 mAH की है। होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement