Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Zopo ने भारतीय बाजार में उतारा Color X 5.5 स्‍मार्टफोन, कीमत 11,999 रुपए

Zopo ने भारतीय बाजार में उतारा Color X 5.5 स्‍मार्टफोन, कीमत 11,999 रुपए

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Zopo ने भारतीय बाजार में नया स्‍मार्टफोन Color X 5.5 लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 11,999 रुपए रखी गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: April 11, 2017 17:22 IST
Zopo ने भारतीय बाजार में उतारा Color X 5.5 स्‍मार्टफोन, कीमत 11,999 रुपए- India TV Paisa
Zopo ने भारतीय बाजार में उतारा Color X 5.5 स्‍मार्टफोन, कीमत 11,999 रुपए

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Zopo ने भारतीय बाजार में नया स्‍मार्टफोन Color X 5.5 लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, इस फोन में 5.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। साथ ही आईफोन जैसा वन बटन एक्‍सेस भी दिया गया है। देश भर में मौजूद विभिन्‍न रिटेल स्‍टोर्स पर फोन की बिक्री 20 अप्रैल से शुरू होगी।

इस फोन की बड़ी खासियत है इसके साथ आने वाली 365 दिन की फुल रिप्‍लेसमेंट वॉरंटी। Zopo के मुताबिक यदि 1 साल के भीतर फोन में किसी प्रकार का हार्डवेयर संबंधी परेशानी आती है। तो ग्राहक जोपो के सर्विस सेंटर पर जाकर पुराने फोन के बदले नया फोन ले सकता है।

यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्‍च हुआ Coolpad Note 5 लाइट, 3GB रैम और 13MP कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत है 8199 रुपए

ये हैं इस फोन की स्‍पेसिफिकेशंस

Zopo के इस फोन में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। जोपो कलर एक्‍स 5.5 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 3 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :रिलायंस जियो जल्‍द ला सकती है DTH सर्विस, लीक हुईं सेट टॉप बॉक्‍स की तस्‍वीरें

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

फोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसका सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्‍फी वीडियो के लिए इसमें फ्रंट एलईडी लाइट भी दी गई है। फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। जिसे होम बटन के साथ इंटीग्रेट किया गया है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है। Zopo के मुताबिक फोन को फुल चार्ज करने पर 360 मिनट तक का टॉक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement