नई दिल्ली। Zopo ने अपना लेटेस्ट बजट 4G VoLTE स्मार्टफोन Color M4 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 4,999 रुपए है। यह फोन रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। फोन पीच, मैट व्हाइट, कैरिबियन ब्लू, इंडिगो और चारकोल ब्लैक कलर में आता है। यह फोन एक स्टायलिश लेदर फिनिश से लैस है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Zopo Color M4 में 4 इंच का WVGA डिस्प्ले है। इस फोन में 64-बिट क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर और 1GB रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 7499 रुपए में Honor Bee 2 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इस 4G VoLTE फोन पर है 15 महीने की वारंटी
Zopo Color M4 का कैमरा
Zopo Color M4 में एलईडी फ्लैश के साथ एक 5MP रियर कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में पैनोरमा मोड, जियो टैगिंग, स्माइल शॉट मोड और टाइम लैप्स वीडियो मोड भी हैं। इस स्मार्टफोन से 1080 पिक्सेल तक की वीडियो प्ले और 720 पिक्सेल तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
कनेक्टिविटी और बैटरी
यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए Zopo Color M4 में एक डुअल-सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.0 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन जैसे फीचर हैं। फोन को पावर देने के लिए 1450 mAh की बैटरी है। फोन का वजन 114 ग्राम है। यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्च किया Honor 8 Pro, 6GB रैम और डुअल रियर कैमरे से है लैस