Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ZOPO ने लॉन्‍च किए सस्ते बेजल-लेस दो स्मार्टफोन, कीमत है 6,999 रुपए से शुरू

ZOPO ने लॉन्‍च किए सस्ते बेजल-लेस दो स्मार्टफोन, कीमत है 6,999 रुपए से शुरू

ZOPO ने बुधवार को बेजल-लेस फ्लैश एक्स1 और फ्लैश एक्स2 नाम से दो स्मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। इनकी कीमत भारत में क्रमश: 6,999 रुपए और 8,999 रुपए रखी गई है।

Abhishek Shrivastava
Updated : September 27, 2017 19:19 IST
ZOPO ने लॉन्‍च किए सस्ते बेजल-लेस दो स्मार्टफोन, कीमत है 6,999 रुपए से शुरू
ZOPO ने लॉन्‍च किए सस्ते बेजल-लेस दो स्मार्टफोन, कीमत है 6,999 रुपए से शुरू

नई दिल्‍ली। चीन की फोन निर्माता कंपनी ZOPO (जोपो) ने बुधवार को बेजल-लेस फ्लैश एक्स1 और फ्लैश एक्स2 नाम से दो स्मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। ये दोनों फोन इनफिनिटी बेजल लैस डिस्‍प्‍ले से लैस हैं। ये खूबी हाल में लॉन्‍च हुए आईफोन एक्‍स और सैमसंग गैलेक्‍सी के एस7 और एस8 स्‍मार्टफोन में मिलती है। इनकी कीमत भारत में क्रमश: 6,999 रुपए और 8,999 रुपए रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्लैश एक्स1 और फ्लैश एक्स2 में 83 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात दिया गया है, जो यूजर्स को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो दोनों ही फोन में स्‍क्रीन बॉडी रेश्‍यो 83 फीसदी है। पहले बात करते हैं फ्लैश एक्स1 की, इस फोन में 5.5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 640 X1280 पिक्‍सल का है। वहीं फ्लैश एक्स2 में 5.99 इंच का एचडी फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 720×1440 पिक्‍सल का है। फ्लैश एक्स1 में स्मार्टफोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर है। वहीं फ्लैश एक्स2 में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है। इन दोनों फोन में 2 जीबी रैम हैं। वहीं इनकी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 16 जीबी की है। यूजर के पास फोन की स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है।

अब बात करते हैं इसके कैमरे की। फ्लैश एक्स1 और फ्लैश एक्स2 में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फ्लैश एक्स1 में 2500 एमएएच की बैटरी जबकि फ्लैश एक्स2 में 3380 एमएएच की बैटरी दी गई है। फ्लैश एक्स1 से 230 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 11 घंटे तक का टॉक टाइम जबकि फ्लैश एक्स2 से 310 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 15.5 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है।

जोपो मोबाइल इंडिया के सीईओ संजीव भाटिया ने कहा कि सबसे पहले डेका कोर, सबसे पहले सबसे सस्ता डुअल कैमरा लाने के बाद हमने सबसे पहले सबसे सस्ता 18:9 टेक्नोलॉजी पर आधारित डिस्प्ले फोन पेश किया है। हम हमेशा लोगों के लिए कुछ नया लाने के लिए उत्‍सुक रहते हैं। दोनों फोन जल्द ही कोरल ब्लू, एलियन ब्लैक और सिट्रीन गोल्ड रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement