Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. चाइनीज कंपनी Zopo ने लॉन्‍च किया स्‍टाइलिश फोन कलर C3, कीमत 9,599 रुपए

चाइनीज कंपनी Zopo ने लॉन्‍च किया स्‍टाइलिश फोन कलर C3, कीमत 9,599 रुपए

चाइनीज कंपनी Zopo ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। Zopo ने इस नए फोन का नाम कलर C3 रखा है। इस फोन की कीमत 9599 रुपए रुखी गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: October 14, 2016 16:12 IST
चाइनीज कंपनी Zopo ने लॉन्‍च किया स्‍टाइलिश फोन कलर C3, कीमत 9,599 रुपए- India TV Paisa
चाइनीज कंपनी Zopo ने लॉन्‍च किया स्‍टाइलिश फोन कलर C3, कीमत 9,599 रुपए

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Zopo ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। Zopo ने इस नए फोन का नाम कलर C3 रखा है। इस फोन की कीमत 9599 रुपए रुखी गई है। Zopo पनी ने फिलहाल इस फोन की बिक्री की तारीखों की घोषणा नहीं की है।

Zopo मोबाइल इंडिया के चैनल पार्टनर संजीव भाटिया ने बताया, “ज़ोपो के इस फोन में हमने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से बेहतरीन फीचर्स देने की कोशिश की है।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

जानिए क्‍या हैं इसकी खासियतें

  • Zopo कलर सी3 में 1280 x 720 पिक्सल रिजोल्‍यूशन वाला 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टफोन को रफ्तार देने के लिए 64-बिट का क्वाड कोर एमटी 6737 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इस फोन में 2 जीबी की रैम दी गई है, वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है।
  • फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कलर सी3 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • ऑपरेटिंग सिस्‍टम की बात करें तो फोन में यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
  • इस डुअल सिम स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • 4जी एलटीई सपोर्ट वाले इस Zopo फोन में यूएसबी ओटीजी जैसे फ़ीचर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement