नई दिल्ली। अगर आप स्मार्टफोन खरीदते समय अगर आप क्वाड कोर या ऑक्टो कोर प्रोसेसर की तलाश में रहते हैं तो समझ लीजिए ये पुराने समय की बात है। क्योंकि चीन की स्मार्टफोन कंपनी Zopo ने भारत में डेका कोर(10 कोर) प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन पेश किया है। ज़ोपो स्पीड 8 स्मार्टफोन भारत में 29,990 रुपए में उपलब्ध होगा। कंपनी ने 20 जुलाई से इस फोन की ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री शुरू कर दी है।
तस्वीरों में देखिए बेस्ट सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन
Selfie Smartphone new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इस Zopo फोन की खासियत की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खूबी मीडियाटेक डेका-कोर हीलियो एक्स20 एमटी6797 प्रोसेसर है। इसे सपोर्ट करने के लिए इसमें 4 जीबी रैम दी गई है। Zopo का यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
Intex ने लॉन्च किए दो नए बजट स्मार्टफोन, कीमत 4,190 और 4,999 रुपए
जानिए जोपो स्पीड 8 की खासियतें
- Zopo स्पीड 8 में सोनी आईएमएक्स230 सेंसर के साथ 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
- फोन में 3600 एमएएच की बैटरी है।
- डुअल सिम सपोर्ट वाला स्पीड 8 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
- फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है।
- फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जो नॉन-एक्सेपेंडेबल है।