Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 5,999 रुपए में लॉन्च हुआ Zopo Color M5 स्मार्टफोन, 4G VoLTE से है लैस

5,999 रुपए में लॉन्च हुआ Zopo Color M5 स्मार्टफोन, 4G VoLTE से है लैस

Zopo ने मात्र 5,999 रुपए में अपना 4G VoLTE स्‍मार्टफोन Color M5 भारत में लॉन्‍च कर दिया है।

Manish Mishra
Published : May 03, 2017 15:29 IST
5,999 रुपए में लॉन्च हुआ Zopo Color M5 स्मार्टफोन, 4G VoLTE से है लैस
5,999 रुपए में लॉन्च हुआ Zopo Color M5 स्मार्टफोन, 4G VoLTE से है लैस

नई दिल्‍ली। Zopo ने मात्र 5,999 रुपए में अपना स्‍मार्टफोन Color M5 भारत में लॉन्‍च कर दिया है। 1GB रैम और 4G VoLTE सुविधा वाला यह फोन देश के सभी बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Zopo Color M5 में 5 इंच ( 854 x 480 पिक्सेल) FWVGA डिसप्‍ले दिया गया है जिसकी डेनसिटी 196 ppi है। फोन में 64-बिट क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर लगा है। ग्राफिक्स के लिए ARM-MALI720 MP1 दिया गया है। इस फोन में 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आप 64GB तक बढ़ा सकते हैं। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। Zopo Color M5 पिछले Zopo Color M4 का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे पिछले महीने ही 4,999 रुपए में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने लॉन्‍च किया Smartron srt.phone, जबरदस्‍त फीचर्स से लैस है यह खास फोन

कैमरा और बैटरी

Zopo Color M5 में एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 1080 पिक्सेल तक का वीडियो देखा जा सकता है जबकि 720 पिक्सेल वाली वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। कैमरा पैनोरमा मोड, जियो टैगिंग, स्माइल शॉट मोड, कॉन्टिन्युअस शॉट मोड और टाइम लैप्स वीडियो सपोर्ट करता है। Zopo Color M5 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 2100 mAh की बैटरी दी गई है। फोन का डाइमेंशन 143.7 x 71.9 x 9.7 मिलीमीटर और वजन 142 ग्राम है। Zopo अपने इस नए स्मार्टफोन के साथ 365 दिनों की रीप्लेसमेंट वारंटी ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें : अब लॉन्च नहीं होगा Xiaomi Mi 6 प्लस स्‍मार्टफोन, इसकी जगह लॉन्‍च हो सकता है Mi Note 3 : रिपोर्ट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement