Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Ziox मोबाइल्स ने लॉन्‍च किया ड्यूअल सेल्फी कैमरा वाला स्‍मार्टफोन Duopix F1, कीमत है इसकी 7,499 रुपए

Ziox मोबाइल्स ने लॉन्‍च किया ड्यूअल सेल्फी कैमरा वाला स्‍मार्टफोन Duopix F1, कीमत है इसकी 7,499 रुपए

घरेलू हैंडसेट निर्माता कंपनी जियॉक्स (Ziox) मोबाइल्स ने मंगलवार को अपना नया स्‍मार्टफोन Duopix F1 लॉन्‍च किया किया है। इसकी कीमत 7,499 रुपए रखी गई है।

Abhishek Shrivastava
Published : November 28, 2017 17:20 IST
Ziox मोबाइल्स ने लॉन्‍च किया ड्यूअल सेल्फी कैमरा वाला स्‍मार्टफोन Duopix F1, कीमत है इसकी 7,499 रुपए
Ziox मोबाइल्स ने लॉन्‍च किया ड्यूअल सेल्फी कैमरा वाला स्‍मार्टफोन Duopix F1, कीमत है इसकी 7,499 रुपए

नई दिल्‍ली। घरेलू हैंडसेट निर्माता कंपनी जियॉक्स (Ziox) मोबाइल्स ने मंगलवार को अपना नया स्‍मार्टफोन Duopix F1 लॉन्‍च किया किया है। इसकी कीमत 7,499 रुपए रखी गई है। इसकी खासियत यह है कि इसमें ड्यूअल सेल्फी कैमरा है।

इस स्मार्टफोन में ड्यूअल अगला कैमरा है, जो 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का है। यह ऑटो-फोकस सेंसर और फ्लैश से लैस है। इसका पिछला कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो फ्लैश के साथ है।

जियॉक्स मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक काबू ने एक बयान में कहा कि बाजार के प्रचलन से तालमेल बिठाते हुए हमने ड्यूअल फ्रंट कैमरे के साथ ड्यूओपिक्स एफ1 लॉन्‍च किया है। हम आगे इस श्रेणी में और मॉडल लॉन्‍च करेंगे। इस डिवाइस में 5 इंच का एचडी आईपीएस फुल लेमिनेशन डिस्प्ले हैं, जिसके ऊपर 2.5 डी कर्व्‍ड ग्लास लगा है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्‍वाड-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 2 जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।

यह स्मार्टफोन 21 भाषाओं में काम करता है तथा इसमें चेहरा पहचान प्रणाली भी है। यह डिवाइस एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है और इसमें 2,400 एमएएच की बैटरी लगी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement