Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Ziox ने लॉन्‍च किया Astra Colors 4G स्‍मार्टफोन, 4G VoLTE से लैस इसकी कीमत है 6,499 रुपए

Ziox ने लॉन्‍च किया Astra Colors 4G स्‍मार्टफोन, 4G VoLTE से लैस इसकी कीमत है 6,499 रुपए

Ziox मोबाइल ने अपनी Astra सीरीज का नया स्मार्टफोन Astra Colors 4G लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6,499 रुपए है।

Manish Mishra
Updated : May 11, 2017 11:42 IST
Ziox ने लॉन्‍च किया Astra Colors 4G स्‍मार्टफोन, 4G VoLTE से लैस इसकी कीमत है 6,499 रुपए
Ziox ने लॉन्‍च किया Astra Colors 4G स्‍मार्टफोन, 4G VoLTE से लैस इसकी कीमत है 6,499 रुपए

नई दिल्‍ली। Ziox मोबाइल ने अपनी Astra सीरीज का नया स्मार्टफोन Astra Colors 4G लॉन्च कर दिया है। Ziox Astra Colors 4G की कीमत 6,499 रुपए है। यह डिवाइस शैंपेन और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है और यह फोन देशभर के ई-रिटेल और रिटेल स्टोर पर 12 महीने की वारंटी के साथ मिलेगा।

यह भी पढ़ें :अगले महीने से Jio शुरू करेगी ब्रॉडबैंड सर्विस, 3 महीने तक फ्री मिलेगा 100Mbps स्‍पीड के साथ 100GB डाटा

Ziox Astra Colors 4G के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Ziox Astra Colors 4G में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इस फोन में 1.3 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1GB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है। यह डिवाइस 4G VoLTE/ViLTE सपोर्ट करता है। फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4G VoLTE के अलावा, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और यूएसबी जैसे फीचर हैं।

यह भी पढ़ें :Amazon पर शुरू हुई बड़े डिस्काउंट वाली महासेल, ऐसे मिलेंगे सबसे बेस्ट ऑफर

Ziox Astra Colors 4G एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी है। फोन 21 भाषाओं को सपोर्ट करता है। और इसमें आपातकाल में सुरक्षा के लिहाज से एसओएस फीचर दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement