Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. नई टेक्नोलॉजी के साथ सिर्फ 1500 रुपए में मिलेगा नया 4G मोबाइल, ये कंपनी कर रही है तैयारी

नई टेक्नोलॉजी के साथ सिर्फ 1500 रुपए में मिलेगा नया 4G मोबाइल, ये कंपनी कर रही है तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की बड़ी कंपनी 1500 रुपए में 4G मोबाइल लॉन्च करने की योजना बना रही है। फिलहाल 4G पर चलने वाले मोबाइल 3000 रुपए में मिलते है।

Ankit Tyagi
Updated : May 02, 2017 11:34 IST
नई टेक्नोलॉजी के साथ सिर्फ 1500 रुपए में मिलेगा नया 4G मोबाइल, ये कंपनी कर रही है तैयारी
नई टेक्नोलॉजी के साथ सिर्फ 1500 रुपए में मिलेगा नया 4G मोबाइल, ये कंपनी कर रही है तैयारी

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की एंट्री के बाद 4G मोबाइल फोन को लेकर भी लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है। इसीलिए कंपनियां अब सस्ता 4G फीचर फोन यानी नई टेक्नोलॉजी पर आधारित बेसिक मोबाइल फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन एक बड़ी कंपनी सिर्फ 1500 रुपए में मोबाइल लॉन्च करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि फिलहाल 4G नेटवर्क पर चलने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन 3000 रुपए में मिलता है।

1500 रुपए में नया मोबाइल लॉन्च करने की तैयारी

चाइनीज मोबाइल चिप मेकर स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस ने कहा है कि वह मौजूदा लेवल्स से शुरुआती कीमत कम से कम आधा करने पर काम कर रही है। एक डिवेलपमेंट एक्सपर्ट ने अंग्रेजी बिजनेस न्यूज पेपर  इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि यह कई कन्ज्यूमर को स्मार्टफोन की ओर शिफ्टिंग से रोक सकता है। स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस के कंट्री हेड नीरज शर्मा कहते है कि हम एक ऐसी टेक्नॉलजी पर काम कर रहे हैं, जो कि 1500 रुपए के 4G फीचर फोन को व्यावहारिक बनाती है। हमने अपने पार्टनर्स के लिए कॉन्सेप्ट प्रमोशन पहले ही शुरू कर दिया है। यह भी पढ़े: Jio की तरह FREE सर्विस देकर अब आगे कोई भी कंपनी नहीं कर पाएगी सर्विस शुरू, TRAI ला रहा है नए नियम

जियो भी कर रही है 1500 रुपए से सस्ते 4G फोन लॉन्च करने की तैयारी

लावा और माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू मोबाइल फोन कंपनियों के 4G फीचर फोन की कीमतें करीब 3000 रुपए से शुरू होती हैं। कॉर्बन के अलावा, यह दोनों हैंडसेट मेकर कंपनियां आगे ऐसे फोन की कीमतें घटाना चाहती हैं। साथ ही, रिलायंस जियो इंफोकॉम भी अपनी सहयोगी रिटेल फर्म के जरिए किफायती 4G VoLTE फीचर फोन लाने की योजना बना रही है, इस फोन की कीमत 1500 रुपए से कम हो सकती है। शंघाई बेस्ड स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस बेसबैंड चिप सेगमेंट में सधी ग्रोथ हासिल कर रही है और यह मीडियाटेक, क्वॉलकॉम जैसे मोबाइल चिप मेकर्स के साथ मुकाबला कर रही है। यह भी पढ़े: BSNL का एक और बड़ा धमाका, डाउनलोडिंग के लिए 100 Mbps स्पीड वाला नया प्लान लॉन्च किया

अगले छह महीने में लॉन्च हो सकता है नया सस्ता स्मार्टफोन

चिपसेट, किसी भी मोबाइल हैंडसेट का एक अहम हिस्सा है और डिवाइस की कीमत में इसकी बड़ी हिस्सेदारी होती है। स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ दो साल पुरानी पार्टनरशिप है और इसने RIL के अफोर्डेबल LYF फ्लेम 5 स्मार्टफोन को तैयार किया है। कंपनी ने लावा M1 4G फीचर फोन को भी पावर्ड किया है, जिसकी कीमत 3599 रुपए है। कंपनी का कहना है कि उसे टेक्नॉलजी को तैयार  करने और डिवाइसेज को मार्केट तक पहुंचाने में करीब छह महीने लगते हैं। यह भी पढ़े: आईटेल मोबाइल ने 5,390 रुपये में लॉन्‍च किया Wish A21 स्‍मार्टफोन, VoLTE फीचर से है लैस

4G फोन का बड़ा बाजार है भारत 

फाइनेंशल सर्विसेज फर्म जेपी मॉर्गन ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि 2017 में 4G कैपेबिलिटी वाले फीचर फोन पॉपुलर होंगे। इन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से आने वाले 4G नेटवर्क से मजबूती मिलेगी। शर्मा ने कहा कि यह देखना काफी रोचक होगा कि ऐसे समय में जबकि मार्केट का झुकाव डेटा प्ले की तरफ है और वॉयस सेगमेंट स्थिर हो गया है, तब ऑपरेटर्स अपनी स्ट्रैटिजी को कैसे पुख्ता बनाते हैं।

उन्होंने कहा,पिछले छह महीने में मार्केट पूरी तरह से 3G से 4G में शिफ्ट हो गया है और दमदार टेक्नॉलजी के बीच वेंडर्स को अपनी मार्केट स्ट्रैटेजी को दुरुस्त करना होगा।’ उन्होंने कहा कि अडिशनल वैल्यू ऑफर करने वाले LTE फीचर फोन को और आकर्षक तरीके में पैक्ड किया जाना चाहिए। साथ ही उन्हें बढ़ते डेटा मार्केट के हिसाब से टियर-III लोकेशंस और रूरल एरिया में बेचा जाना चाहिए। यह भी पढ़े: 4G के बाद Reliance Jio शुरू कर सकती है ब्रॉडबैंड सर्विस, वेबसाइट पर दिखी झलक

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement