Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xolo ने भारतीय बाजार में उतारा Volte तकनीक पर आधारित ऐरा 2, कीमत 4,499 रुपए

Xolo ने भारतीय बाजार में उतारा Volte तकनीक पर आधारित ऐरा 2, कीमत 4,499 रुपए

Xolo ने बाजार में एक और सस्‍ता स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इसका नाम Xolo ऐरा 2 नाम दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,499 रुपए है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: October 21, 2016 17:52 IST
Xolo ने भारतीय बाजार में उतारा Volte तकनीक पर आधारित ऐरा 2, कीमत 4,499 रुपए- India TV Paisa
Xolo ने भारतीय बाजार में उतारा Volte तकनीक पर आधारित ऐरा 2, कीमत 4,499 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा के ब्रांड Xolo ने बाजार में एक और सस्‍ता स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इसका नाम Xolo ऐरा 2 नाम दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,499 रुपए है।

यह फोन Volte तकनीक से लैस है, इसका मतलब आप रिलायंस जियो के सुपरफास्‍ट इंटरनेट को इस पर आसानी से चला सकते हैं।

यह एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे होगी। 26 अक्टूबर तक ग्राहक रजिस्ट्रेशन किया जा सकते हैं। यह फोन रिलायंस के वेलकम ऑफर के साथ आएगा। जिसमें सभी फ्री सर्विसेज प्राप्‍त होंगी।

तस्‍वीरों में देखिए लाइफ के स्‍मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

ये हैं Xolo एरा-2 के स्पेसिफिकेशन

  • Xolo एरा 2 स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है।
  • यह स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
  • इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
  • जरूरत पड़ने पर इसकी मैमोरी को 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Lava ने लॉन्च किया 4G बजट स्मार्टफोन X38, कीमत 7,399 रुपए

  • फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा दिया गया है।
  • दोनों कैमरों में 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरे में एलईडी फ्लैश उपलब्ध है।
  • Xolo एरा 2 में डुअल सिम सपोर्ट, वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन में 2,350एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement