Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा Xiaomi का एंड्रॉयड वन फोन Mi A1, ये हैं इसके लॉन्‍च ऑफर्स

आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा Xiaomi का एंड्रॉयड वन फोन Mi A1, ये हैं इसके लॉन्‍च ऑफर्स

गूगल सर्टिफिकेशन और ऑप्टिमाइजेशन के साथ स्टॉक एंड्रॉयड पर चलने वाले Xiaomi Mi A1 की बिक्री फ्लिपकार्ट, mi.com और Mi Home पर 12 बजे से शुरू होगी।

Manish Mishra
Updated on: September 12, 2017 12:03 IST
आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा Xiaomi का एंड्रॉयड वन फोन Mi A1, ये हैं इसके लॉन्‍च ऑफर्स- India TV Paisa
आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा Xiaomi का एंड्रॉयड वन फोन Mi A1, ये हैं इसके लॉन्‍च ऑफर्स

नई दिल्‍ली। Xiaomi और Google की साझीदारी में बना एंड्रॉयड वन फोन Mi A1 आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Xiaomi Mi A1 पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए Xiaomi Mi 5X का अंतरराष्ट्रीय वर्जन है। दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लगभग एक जैसे हैं। गूगल सर्टिफिकेशन और ऑप्टिमाइजेशन के साथ स्टॉक एंड्रॉयड पर चलने वाला Xiaomi Mi A1 की बिक्री फ्लिपकार्ट, mi.com और कंपनी के ऑफलाइन स्‍टोर Mi Home पर 12 बजे से शुरू होगी।

Xiaomi Mi A1 की कीमत और लॉन्च ऑफर्स

Xiaomi Mi A1 की कीमत 14,999 रुपए है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को अतिरिक्त 300GB एयरटेल 4G डाटा मिलेगा। इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और यह ब्लैक व गोल्ड कलर वैरिएंट में मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Apple iPhone 8 और iPhone X खरीदारों के लिए अच्‍छी खबर, 15 सितंबर से शुरू होगी इनकी प्री-बुकिंग

Xiaomi Mi A1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Mi A1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिसप्‍ले दिया गया है जिस पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है लेकिन आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बड़ा सकते हैं। Mi A1 हाइब्रिड डुअल सिम के साथ आता है। अगर आप माइक्रोएसडी कार्ड नहीं इस्तेमाल करते हैं तो दो नैनो सिम लगा पाएंगे।

Xiaomi Mi A1 का कैमरा

Xiaomi Mi A1 में डुअल कैमरा दिया गया है। रियर में आपको 12MP के दो सेंसर मिलेंगे। एक एफ 2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस है और दूसरा एफ 2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस। टेलीफोटो लेंस के कारण आपको 2x ऑप्टिकल जूम भी मिलेगा जो इस कीमत में गौर करने योग्य फीचर है। कैमरा ऐप में iPhone 7 Plus और OnePlus 5 की तरह बोकेह इफेक्ट के लिए पोर्ट्रेट मोड भी है। Mi A1 के फ्रंट पैनल पर 5MP का कैमरा दिया गया है जो रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : RCOM ने पेश किया 147 रुपए वाला प्लान, ग्राहकों को हर रोज मिलेगा 1GB 3G डाटा फ्री वॉयस कॉल

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Xiaomi का यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलेगा। यह आज की तारीख में गैर-गूगल स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस है। Mi A1 में 4G VoLTE के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम ऑडियो जैक हैं। इसकी बैटरी 3080 mAh की है। Xioami M A1 में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement