Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 20 मार्च को Xiaomi लॉन्‍च करेगी अपना सस्‍ता स्‍मार्टफोन Redmi 4A, 13MP कैमरे और 2GB रैम से है लैस

20 मार्च को Xiaomi लॉन्‍च करेगी अपना सस्‍ता स्‍मार्टफोन Redmi 4A, 13MP कैमरे और 2GB रैम से है लैस

चीन की स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi 20 मार्च को अपना सस्‍ता स्‍मार्टफोन Redmi 4A भारत में लॉन्‍च कर सकती है।

Manish Mishra
Updated : March 17, 2017 14:48 IST
20 मार्च को Xiaomi लॉन्‍च करेगी अपना सस्‍ता स्‍मार्टफोन Redmi 4A, 13MP कैमरे और 2GB रैम से है लैस
20 मार्च को Xiaomi लॉन्‍च करेगी अपना सस्‍ता स्‍मार्टफोन Redmi 4A, 13MP कैमरे और 2GB रैम से है लैस

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi 20 मार्च को अपना सस्‍ता स्‍मार्टफोन Redmi 4A भारत में लॉन्‍च कर सकती है। पिछले साल चीन में लॉन्च किए गए Redmi 4A में 5 इंच का HD डिसप्‍ले है, जिसका रिजॉलूशन 720×1280 पिक्सेल है। चीन के बाजार में Redmi 4A 499 चीनी युआन (करीब 4,900 रुपए) में बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें :लॉन्‍च हुआ Moto G5 प्‍लस स्‍मार्टफोन, 14999 रुपए के फोन पर 8 महीने बाद 10001 रुपए के बायबैक की है गारंटी

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

Redmi 4A के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • Xiaomi के इस स्‍मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है। इसमें 2GB रैम लगाई गई है।
  • Redmi 4A की इंटरनल मेमरी 16GB है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड  के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • Redmi 4A में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं हैं। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट लगा है।

यह भी पढ़ें : Apple iPhone 8 के साथ ही लॉन्‍च होगा Samsung के अल्‍ट्रा प्रीमियम फोल्डेबल स्‍मार्टफोन का प्रोटोटाइप

कैमरा और कनेक्टिविटी

  • Redmi 4A में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित कंपनी का अपना यूजर इंटरफेस MIUI डाला गया है।
  • इसका रियर कैमरा 13MP और फ्रंट कैमरा 5MP का है। रियर कैमरे के साथ LED फ्लैश भी है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS को सपोर्ट करता है।
  • इसमें 3120 mAh की बैटरी लगी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement