बीजिंग। चीन की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स व टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने एक नई बड़ी दमदार वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया है। कंपनी ने अपना नया 30वॉट वायरलेस चार्जर से पर्दा हटाया है, जिसे कंपनी ने मी चार्ज टर्बो के नाम से लॉन्च किया है। यह 30वॉट चार्जर 4,000एमएएच बैटरी को केवल 25 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत चार्ज करने में सक्षम है।
न्यूज पोर्टल जीएसएम अरेना की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि 4,000एमएएच की बैटरी को फुल चार्ज करने में यह नया चार्जर केवल 69 मिनट लगाता है, जबकि शाओमी का पिछला चार्जर मी9, जो 20वॉट का था, वह 3300एमएएच बैटरी को 0 से 50 प्रतिशत चार्ज करने में 30 मिनट का समय लेता था।
कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि की है 30वॉट मी चार्जर टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला उसका पहला फोन मी9 प्रो 5जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि इस फास्ट चार्जर को फोन के साथ ही दिया जाएगा या ग्राहकों को इसे अलग से खरीदना होगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी ने इससे पहले 100वॉट वायर्ड चार्जर की झलक भी दिखाई थी, लेकिन अभी तक इससे पर्दा नहीं उठाया है।