नई दिल्ली। शाओमी ने लगता है भारत में अपनी प्रोडक्ट लॉन्चिंग की स्पीड बढ़ा दी है। अब खबर है कि कंपनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी वाई2 लॉन्च करने जा रही है। शाओमी 7 जून को दिल्ली में एक ईवेंटर आयोजित कर रही है। जिसमें माना जा रहा है कि कंपनी अपना नया फोन रेडमी वाई2 लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन यह साफ है कि नए फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव रूप से अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी।
कंपनी ने इसके लिए लॉन्च इनवाइट भेजे हैं, जिसमें टीज़र इमेज में 'Y' शब्द पर ज़ोर दिया गया है। ऐसे में लगता है कि कंपनी पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए नए स्मार्टफोन Redmi S2 के भारत में लॉन्च करे। इसे कंपनी भारत में वाई2 नाम से लॉन्च कर सकती है। गौरतलब है कि अमेज़न इंडिया ने इसके लिए नोटिफाई रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।
कंपनी द्वारा जारी टीज़र में स्मार्टफोन में स्नैपड्रगैन प्रोसेसर, सेल्फी एलईडी लाइट, डुअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर होने की जानकारी दी गई है। ये सारे स्पेसिफिकेशन रेडमी वाई2 के लॉन्च की ओर इशारा करते हैं। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में अपने वाई1 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह सेल्फी स्मार्टफोन शाओमी रेडमी वाई1 का अपग्रेड होगा। कीमत की बात करें तो चीनी मार्केट में रेडमी एस2 को कंपनी ने 999 चीनी युआन में लॉन्च किया था। भारत में यह कीमत करीब 10,500 रुपए होगी। यह कीमत 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट के होंगे। 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट का दाम 1299 चीनी युआन रखा गया है। भारत में यह कीमत करीब 13,700 रुपए होगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी वाई2 में 5.99 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1440 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हमने आपको पहले बताया है कि फोन में रैम और स्टोरेज के दो विकल्प मिलेंगे। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। रेडमी वाई2 में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई पोर्ट्रेट मोड और एआई स्मार्ट ब्यूटी जैसे फीचर के साथ आता है। रियर पर दो सेंसर दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। फोन में पावर बैकअप के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है जो पिछले हिस्से पर कैमरे के नीचे मौजूद है।