Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi जल्‍द बाजार में उतार सकता है रेडमी नोट 5 स्‍मार्टफोन, ये हैं इसकी संभावित स्‍पेसिफिकेशंस

Xiaomi जल्‍द बाजार में उतार सकता है रेडमी नोट 5 स्‍मार्टफोन, ये हैं इसकी संभावित स्‍पेसिफिकेशंस

Xiaomi जल्‍द ही इसका एडवांस वर्जन यानि कि रेडमी नोट 5 उतारने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक अभी हाल ही में नए रेडमी नोट 5 को देखा गया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: November 18, 2017 16:24 IST
Xiaomi जल्‍द बाजार में उतार सकता है रेडमी नोट 5 स्‍मार्टफोन, ये हैं इसकी संभावित स्‍पेसिफिकेशंस- India TV Paisa
Xiaomi जल्‍द बाजार में उतार सकता है रेडमी नोट 5 स्‍मार्टफोन, ये हैं इसकी संभावित स्‍पेसिफिकेशंस

नई दिल्‍ली। 2017 की शुरुआत में चाइनीज कंपनी Xiaomi द्वारा लॉन्‍च किया गया रेडमी नोट 4 देश का सबसे ज्‍यादा बिकने वाला स्‍मार्टफोन बन चुका है। अब कंपनी इसका नया वर्जन उतारने की तैयारी में है। कुछ टेक्‍नोलॉजी वेबसाइट्स की मानें तो Xiaomi जल्‍द ही इसका एडवांस वर्जन यानि कि रेडमी नोट 5 उतारने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक अभी हाल ही में चीनी ऑनलाइन रिटेलर वेबसाइट जेडीडॉटकॉम पर नए रेडमी नोट 5 को देखा गया है। गिज्‍मोचायना की रिपोर्ट के अनुसार इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ओप्‍पोमार्ट पर भी लिस्ट किया जा चुका है, जहां इसकी कीमत 199 डॉलर यानी लगभग 12,901 रुपए है। लेकिन कंपनी की ओर से अभी इस संबंध में पुष्टि नहीं की गई है, ऐसे में इंडिया टीवी पैसा भी चीन में इसके लॉन्‍च होने की पुष्टि नहीं करता।

लीक वेबसाइट्स पर दी गई जानकारियों के मुताबिक रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। जिसका स्क्रीन आसपैक्ट रेशियो 18:9 है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 3GB रैम और 32GB मैमोरी और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह 4G स्मार्टफोन कंपनी के लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम MIUI 9 पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी है जिसकी स्टैंडबाय टाइम 72 घंटे तक की है।

ऑनलाइन लिस्टिंग में ये भी पता चलता है कि रेडमी नोट 5 में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS, GLONASS और डुअल सिम सपोर्ट आदि हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement