Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi वैलेंटाइन डे के दिन लॉन्‍च कर सकती है अपना नया डिवाइस, Redmi 5 पर से उठ सकता है पर्दा

Xiaomi वैलेंटाइन डे के दिन लॉन्‍च कर सकती है अपना नया डिवाइस, Redmi 5 पर से उठ सकता है पर्दा

Xiaomi Inida के मैनेजिंग डायरेक्‍टर मनु कुमार जैन ने जो ट्वीट किया है उससे लगता है कि कंपनी 14 फरवरी को Redmi 5 भारत में लॉन्‍च करने जा रही है।

Written by: Manish Mishra
Published : February 05, 2018 13:11 IST
Redmi 5
Redmi 5, Launch Valentine Day, 14 February

नई दिल्‍ली। Xiaomi के चाहने वालों के लिए इस साल का वैलेंटाइन डे खास रहने वाला है। इस चाइनीज कंपनी ने नए साल में कोई नया प्रोडक्‍ट लॉन्‍च नहीं किया है लेकिन 14 फरवरी को कंपनी एक नया डिवाइस लॉन्‍च करने जा रही है। Xiaomi Inida के मैनेजिंग डायरेक्‍टर मनु कुमार जैन ने जो ट्वीट किया है उससे लगता है कि कंपनी 14 फरवरी को Redmi 5 भारत में लॉन्‍च करने जा रही है।

कुछ समय पहले ही जाने-माने टिपस्टर Roland Quandt ने भी ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि कंपनी 15 फरवरी के आस-पास अपना नया Redmi 5 स्मार्टफोन को दुनियाभर में लॉन्च करने की योजना बना रही है।  

आपको बता दें कि Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi 5 और Redmi 5 Plus को चीन में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। कंपनी ने Redmi 5 को दो स्टोरेज वैरिएंट्स के साथ पेश किया था, जिसमें 2GB रैम + 16GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 799 युआन (लगभग 7,795 रुपए) है, जबकि इसके 3GB + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 899 युआन (लगभग 8,770 रुपए) है।

Redmi 5 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Xiaomi Redmi 5 में 5.7-इंच का HD प्लस डिसप्‍ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्‍यूशन 1440 x 720 पिक्सल्‍स है और इसका स्क्रीन आसपैक्ट रेशियो 18:9 है। ये डिवाइस क्वालकोम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर व एड्रिनो 505 GPU के साथ चलता है। इस स्मार्टफोन में 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 3200mAh की बैटरी है और ये एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

इसके अलावा, इसमें 12MP का रियर कैमरा अपर्चर f/2.0, 5P लेंस, PDAF, LED फ्लैश से लैस है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें अपर्चर f/2.2 के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट की भी सुविधा है, जिसे डिवाइस के बैक पैनल में दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें हाइब्रिड डुअल सिम, 4G LTE, वाईफाई (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement