नई दिल्ली। चाइनीज़ दिग्गज कंपनी Xiaomi 7 दिसंबर को दो धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। ये फोन हैं रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस। कंपनी फिलहाल इन स्मार्टफोन को अपने स्थानीय बाजार यानि कि चीन में लॉन्च करेगी। कंपनी द्वारा वीबो पर किए गए पोस्ट में बताया कि यह एक ‘फुल स्क्रीन’ डिस्प्ले वाला फोन होगा। Xiaomi रेडमी 5 और रेडमी 5 पलस को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही, Xiaomi के इन दोनों स्मार्टफोन में से एक को चीन की टेलीकम्युनिकेशंस सर्टिफिकेशन अथॉरिटी टीना पर भी देखा गया है।
यह भी पढ़ेें: 7वीं कक्षा के इस छात्र ने 13 साल की उम्र में फैलाया 54 देशों में अपना कारोबार, ये है दुनिया में सबसे कम उम्र का आंत्रप्रेन्योर
Xiaomi ने वीबो पर रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं दी है। यहां पर कंपनी ने फोन की लॉन्च तारीख़ और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले के बारे में बताया है। हालांकि, टीना पर MDE1 और MDT1 लिस्टिंग से एक जैसे स्मार्टफोन होने का पता चलता है। इस हैंडसेट में 5.7 इंच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले होगा। गौर करने वाली बात है कि नए हैंडसेट में कंपनी ने बढ़ी हुई लंबाई और हार्डवेयर कैपेसिटिव बटन हटा दिए हैं।
यह भी पढ़ेें: जनवरी 2018 से बनने वाले ट्रकों के केबिन अनिवार्य रूप से होंगे एयर कंडिशंड, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
टेक्नोलॉजी वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले फोन में 5 इंच से बड़ा डिस्प्ले होगा, लेकिन आगे हार्डवेयर कैपेसिटिव बटन हटाने के बावज़ूद इसका डाइमेंशन रेडमी 4 जितना ही होगा। टीना पर MDE1 और MDT1 को लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन रेडमी 5 हो सकता है, जिसमें एक 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में स्नैपड्रैगन 450 या स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर हो सकता है।